मोकामा,बिहार: मोकामा प्रखण्ड के किसान भवन में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की भगिनी संस्था राजयोगा एजूकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग द्वारा राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया गया। ब्रह्माकुमारी निशा दीदी जी ने सभी को रासायनिक खेती के दुष्प्रभाव और जैविक तथा शाश्वत यौगिक खेती के बारे में बताया। किसानों के लिए दीदी जी ने बताया कि जैसे परमात्मा जीवनदाता है ठीक उसी तरह किसान अन्नदाता भी हमारे जीवन में जीवनदाता की तरह ही हैं। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी मोकामा शिव कुमार सिंह,कृषि समन्वयक अर्चना कुमारी,किसान सलाहकार संदीप कुमार,अनिल कुमार,रणवीर सिंह,रघुनाथ प्रसाद यादव,डेटा एंट्री ऑपरेटर संजय कुमार,टाल फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के निदेशक आनंद मुरारी जी,बिहारी फर्मस के सीइओ अमेश विशाल,बीके पवन,बीके नमन आदि मौजूद रहे।
1.प्रखंड कृषि पदाधिकारी मोकामा शिव कुमार सिंह को ईश्वरीय सौगात देते बीके निशा बहन।
2.सेवाकेन्द्र पर पधारे Bihari Farms के सीइओ अमेश विशाल को ईश्वरीय सौगात देते बीके निशा बहन साथ में जदयू नेता राजीव लोचन तथा बीके नमन।
3.कृषि समन्वयक अर्चना कुमारी को ईश्वरीय सौगात देते बीके निशा बहन।
4.युवा किसान सह Bihari Farms के सीइओ अमेश विशाल को ईश्वरीय सौगात देते बीके निशा बहन साथ में प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव कुमार सिंह।
5.प्रखण्ड के सभी अधिकारी तथा सभी किसान भाईयों के साथ बीके निशा बहन।
6.सेवाकेन्द्र पर पधारे जदयू नेता सह किसान राजीव लोचन जी को को ईश्वरीय सौगात देते बीके निशा बहन साथ में Bihari Farms के सीइओ अमेश विशाल और बीके नमन।