मोतिहारी: ब्रह्माकुमारी बेलबनवा उप सेवा केंद्र द्वारा 15 किसान सम्मानित हुये

0
201

मोतिहारी,बिहार: राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारी उप सेवा केंद्र द्वारा किसान सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन जेपी सेनानी राय सुंदर देव शर्मा ,सेवा केंद्र प्रभारी बीके बीभा बहन, बी के अशोक वर्मा, उमाशंकर प्रसाद, ने दीप प्रज्वलित कर किया। बतौर मुख्य वक्ता राय सुंदर देव शर्मा ने कहा कि भले भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है लेकिन आजादी के 75 वर्षों के बाद आज किसान बदहाल है। मनुष्य के जीवन का मुख्य आधार अन्न होता है उसी अन्न से प्राप्त शक्ति के सहारे वह जीवन यापन करता है,उन्होंने कहा कि एक तरफ धरती को मां कहते है और दुसरी ओर उसमे जहर वाला रसायनिक खाद डालते है ।सेवा केंद्र प्रभारी बीके विभा बहन  ने कहा कि रासायनिक खेती से  उत्पादित अनाज स्वास्थ्य के लिए  काफी हानिकारक सिद्ध हो रहा हैं ।उस अनाज के सेवन का प्रभाव हमारी सोच पर भी पड़ता है। घर- घर में कलह क्लेश बढ़ने का मुख्य कारण विषाक्त अन्न  ग्रहण करना है । बीके अशोक वर्मा ने कहा कि पारंपरिक खेती करते हुए औषधीय खेती होनी चाहिये। इससे अधिक धन उपार्जन होगा। वर्मा ने कहा कि धरती भी प्यार चाहती है। योगिक खेती विधि में धरती को योग के प्रति कंपन के साथ  प्यार दिया जाता है। कृषक विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर पसाद ने कहा कि असल सनातन धर्म मार्ग  पर यह संस्था चल रही है। माउंट आबू के यौगिक खेती प्रशिक्षण  अनुभव को सुनाते हुए कहा कि इस विधि की खेती  से कृषि क्रांति हो जाएगी । वहांं केभोजन व्यवस्था पर कहा कि वहां एक तरह का भोजन बनता हैै लेकिन सभी प्रदेश वालों को उसमें अपने प्रदेश के भोजन का स्वाद मिलता है जो एक आश्चर्यजनक बात है।  संबोधित करने  वालो मे ललन शुक्ला, विनय सिंह आदि थे।बीके पूजा ने  भारत फिर भरपुर बनेगा– गीत गाया। सेवा केंद्र प्रभारी एवं अन्य बहन भाइयों द्वारा सभी किसानो को शॉल ओढ़ाकर,माला पहनाकर तथा ईश्वरीय  सौगात भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से राय सुंदर देव शर्मा ,उमाशंकर प्रसाद, , ललन शुक्ला ,राजकुमार गुप्ता, विनय सिंह,योगेंद्र प्रसाद, बीर बहादुर,नारायण कुमार,संतोष कुमार सिंह व अन्य थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें