राजिम: प्रिंसिपल कुलेश्वर महादेव शासकीय महाविद्यालय, को विवेकानंद जयंती पर ईश्वरीय सौगात देते हुए

0
278

भ्राता एस.आर. वड्डे  प्रिंसिपल कुलेश्वर महादेव शासकीय महाविद्यालय, को विवेकानंद जयंती पर ईश्वरीय सौगात देते हुए ब्रह्मकुमार नारायण भाई, ब्रह्माकुमारी प्रिय बहन व साथ मे डॉ. मधुरानी शुक्ल  वाईस प्रिंसिपल.

राजिम-नवापारा,छत्तीसगढ़: 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के अवसर पर कुलेश्वर महादेव शासकीय महाविद्यालय मैं छात्र छात्राओं के बीच राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया ।इस अवसर पर इंदौर से पधारे धार्मिक प्रभाग के जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमार नारायण भाई ने बताया कि वास्तव में विवेकानंद बनना है तो सबसे पहले हमें सत्य ज्ञान की आवश्यकता है जहां सत्य ज्ञान है वहां विवेक जन्म लेता है जहां विवेक है वहां मन में शांति है ।जहां शांति है तो डर भय चिंता से मुक्त अंतर्मन बन जाता है ।जिससे हमारी निर्णय शक्ति श्रेष्ठ बन जाती है तो हर कार्य में सफलता मिलती है। हमें मन से सदा उमंग उत्साही युवा रहना है ।चाहे उम्र कितनी भी क्यों नहीं हो ।वही वास्तव में सच्चा युवा है। इस तरह विवेकानंद के दिवस को सार्थक रीति से मनाने की प्रेरणा दी ।इस अवसर पर महाविद्यालय प्रिंसिपल एस.आर .वडे ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आज के युवा को भौतिक विद्या के साथ आध्यात्मिक शिक्षा की आवश्यकता है। जिससे ही युवा में नवीन चेतना एवं सदा मन से युवा हो सकते हैं। इसके लिए ब्रम्हाकुमारी के द्वारा सिखाया जा रहा है राजयोग काफी सार्थक है। इस अवसर पर सेवा केंद्र से पधारी ब्रम्हाकुमारी प्रिया बहन ने संस्था का परिचय दिया बताया कि यह भी विद्यालय है यहां पर आध्यात्मिक शिक्षा दी जाती है जिससे हर आत्मा ऊर्जावान युवा बन जाती है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना में सभी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में ब्रह्माकुमार नारायण भाई महाविद्यालय प्रिंसिपल वाइस प्रिंसिपल मधुरानी व ब्रम्हाकुमारी प्रिया बहन ने विवेकानंद के छाया चित्र पर फूल माला पहना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें