मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरमुंद्रा कच्छ: भगवान महावीर पशु रक्षा केंद्र अहिंसाधाम संकुल के 32 वे...

मुंद्रा कच्छ: भगवान महावीर पशु रक्षा केंद्र अहिंसाधाम संकुल के 32 वे वार्षिक उत्सव निमित पर्यावरण पानी पशु पंछी रक्षा पर विशेष दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन हुआ

मुंद्रा कच्छ गुजरात: भगवान महावीर पशु रक्षा केंद्र अहिंसाधाम संकुल के 32 वे वार्षिक उत्सव निमित पर्यावरण पानी पशु पंछी रक्षा पर विशेष दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ उपस्थित विशिष्ट मेहमानों के हस्तो द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को हार पहनाकर एवं राष्ट्रध्वज फहराकर किया गया |

इस विशेष सम्मेलन में नए एडवांस टेक्नोलॉजी के एक्स-रे, कैंसर, आईसीयू मशीन तथा मेडिसिन स्टोरेज वोडॅ का  उपस्थित में मेहमानों के कर कमल द्वारा उद्घाटन किया गया | सम्मेलन में ब्रम्हाकुमारी सुशीला बहन ने उदबोधन करते हुए कहा कि पशु पंछी पर्यावरण और पानी की रक्षा हेतु आध्यात्मिक ज्ञान एवं राजयोग परम आवश्यक है साथ में पुण्य कर्म करने के लिए सब को प्रेरित किया | ब्रम्हाकुमारी सुशीला बहन के हस्तो द्वारा अदानी फाउंडेशन ग्रुप के सी.एस.आर फंड के हेड श्रीमती पंक्ति बहन शाह को मोमेंटो भेंट किया गया | सम्मेलन के द्वितीय दिन पर अमरेली से पधारे हुए ब्रम्हाकुमारी किंजल बहन ने अपने वक्तव्य में संबोधन करते हुए प्रकृति के पांचों तत्वों का महत्व बताया और हर  एक तत्व से कैसे प्रेरणा लेनी और उन्हें शुद्ध शुभ वाइब्रेशन देने हैं उसकी विधि बताई और अंत में सभा को राजयोग मेडिटेशन द्वारा गहन शांति की अनुभूति कराई |

इस अवसर पर गौ विज्ञानी डॉ परम पूज्य साध्वीं रक्षिताश्रीजी के पवित्र हस्तो द्वारा ब्रह्माकुमारी किंजल बहन को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया | सम्मेलन के पूर्व रक्तदान कैंप का उद्घाटन ब्रम्हाकुमारी सुशीला बहन की  द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया | बाद में, 75 किलोवाट सोलर रूफटॉप का उद्घाटन ब्रह्माकुमारी सुशीला बहन तथा सौजन्य डी पी वर्ल्ड कंपनी के अधिकारीगण श्रीमान अधेनदृ जैन CEO और साथ में श्रीमान वरुण शर्मा HR-Head तथा संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमान महेंद्र भाई संगोई तथा प्रमुख हरीश भाई वोरा एवं अन्य मेहमानों गण उपस्थित रहे | सम्मेलन में अलग-अलग विशिष्ट स्किल  और अलग-अलग क्षेत्रों से 500 से अधिक मेहमानों ने लाभ लिया |

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments