सादाबाद : ब्रह्माकुमारीज़ “शिव शक्ति भवन” में संस्था के फाउंडर युग पुरुष, आदि पिता, पिता श्री प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का अव्यक्त स्मृति दिवस, विश्व शांति दिवस के रूप में बड़े ही सादगी से मनाया

0
126

सादाबाद(उ.प्र): सेवा केंद्र पर ब्रह्ममुहूर्त से ही ब्रह्मावत्स साधको ने योग तपस्या व मौन साधना की। उसके पश्चात कार्यक्रम में आये सभी मेहमानों तहसीलदार बहन कीर्ति चौधरी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा सुनील गौतम, बी. के. भावना बहिन, श्वेता मिश्रा, बी. के. सीमा बहिन व ब्रह्मावत्स साधको ने ब्रह्मा बाबा के छवि चित्र पर चैतन्य पुष्प व अपने शब्दों द्वारा पुष्पांजलि व श्रद्धाजंलि अर्पित की। कार्यक्रम में सभी ने प्रोजेक्टर द्वारा वीडियो के माध्यम से ब्रह्मा बाबा की जीवन कहानी पर बनी फिल्म देखी।
इस अवसर पर वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी भावना बहन जी ने ब्रह्मा बाबा के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समय-समय पर अध्यात्मिक शक्तियों ने अवतरित होकर विश्व की नकारात्मक शक्तियों से मानवता को बचाया है। अपने त्याग, तपस्या व सेवा के बल पर समाज को नई दिशा व दशा देने का काम किया है। ऐसी ही महान विभूतियों में से एक थे दादा लेखराज जिन्होंने प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज संस्था की स्थापना सन् 1936 में सिंध, हैदराबाद जो कि अब पाकिस्तान में है, में की थी। स्वयं निराकार ज्योति बिंदु परमात्मा ने साकार तन को माध्यम बना कर नई सृष्टि की स्थापना के कार्य निमित जिस महान विभूति को भेजा उनका नाम था ब्रह्मा बाबा।  उनके संस्कार भक्ति भाव वाले और धर्म परायण के थे। उन्होंने 12 गुरु किए, उसके बाद फिर बाबा को  परमात्म शक्ति का सत्य परिचय  हुआ। उसके बाद ब्रह्मा बाबा ने पीछे मुड़कर नही देखा वो पूरी लगन व निष्ठा से ईश्वरीय कार्य मे लग गये, वर्तमान समय यह संस्था विशाल वट वृक्ष बन कर जगत कल्याण का कार्य कर रही है। 
 सादाबाद तहसीलदार बहन कीर्ति चौधरी जी ने ब्रह्मा बाबा का श्रद्वाजंलि देते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी बहनें की त्याग तपस्या बहुत ही सराहनीय है। इनके पास आने से सुखद पलों का, पवित्रता का अहसास होता है। यहाँ आने पर ऐसा टॉनिक मिलता है कि कुछ पल के लिए सब दुःख ,तनाव व परिस्थितियां दूर हो जाती है। वास्तव में हम सभी को यहाँ आकर कुछ समय के लिए सत्संग अवश्य सुनना चाहिए, जिससे हमारे बोल व्यवहार व कर्म में मधुरता,पवित्रता आ जाए।
इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी,जिला उपाध्यक्ष भाजपा नेता सुनील गौतम जी ने बाबा को  श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि ब्रह्मा बाबा के त्याग, तपस्या, गुण, विशेषताओ को जीवन मे धारण करना एवं उनके बताए हुए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। वास्तव में इनका उद्देश्य विश्व को शांति का मार्ग प्रशस्त करना है, ये ब्रह्माकुमारी बहनें श्वेत वस्त्र धारण कर शांति का संदेश जन जन तक देती है।
बलदेव(दाऊजी) केंद्र की प्रभारी बी. के. सीमा बहिनजी ने कहा ब्रह्मा बाबा ने ईश्वरीय प्रेरणा से महिलाओं को समाज में उचित मान दिये जाने , उन्हें उचित अधिकार मिलने और उनकी जागृति के लिए संगठन बनाने की ओर बाबा ने जो कदम लिये , वे अपनी प्रकार के अनूठे थे , वैसे कदम उससे पहले किसी ने नहीं उठाये थे । यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि बाबा ही सबसे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने अपना सर्वस्व कन्याओं माताओं का एक ट्रस्ट बनाकर उसको समर्पित कर  दिया।  समाजसेवी बहन श्वेता मिश्रा जी,रमा शंकर पचौरी जी,ने भी ब्रह्मा बाबा के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।
कार्यक्रम में बी. के. बबिता बहिन, मिथलेश बहन, रेनू बहिन, राधा बहिन, कमलेश बहिन, पूजा बहिन आदि बाल ब्रह्मचारी बहनों ने कहा ब्रह्मा बाबा अपने जीवन मे बी.के. बहनों ने अपने अनुभव साझा किए ।
इस अवसर पर  रामबाबू बघेल, स्नेहलता पचौरी, गिर्राज सिंह, प्रीतम सिंह, रमा शर्मा,बिजेन्द्र चौधरी, मनीष भाई , आदि सभी ने ब्रह्मा बाबा को अपनी श्रद्धाजंलि, भावांजली अर्पित की।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें