करेली,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय स्थानीय सेवा केंद्र प्रभु उपहार भवन करेली में देश का 74वा गणतंत दिवस धूमधाम से मनाया गया।
राष्ट्रध्वज फहराने और राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी बी के भाई बहनों नेे कैंडल जलाकर वीर शहीदों को नमन किया और देश की अखंडता और संप्रभुता बनाए रखने का संकल्प लिया।
स्थानीय सेवा केंद्र प्रमुख ब्रह्माकुमारी सरोज दीदी जी ने कार्यक्रम में उपस्थित बी के भाई बहनों को संविधान का पालन करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि देश की सीमाओं पर सैनिको सेे देश सुरक्षित बनता हैै और देश के आम नागरिको केे योगदान से देश खुशहाल और समृद्ध बनता है संविधान हमें स्वतंत्रता का मौलिक अधिकार देेेता है हमारा भी कर्तव्य है कि हम भी देश के संविधान में जो नियम है उनका पालन करें।
करेली: 74वा गणतंत दिवस धूमधाम से मनाया गया
RELATED ARTICLES





