’12 मई जागतिक नर्स दिन’ निमित्त कार्यक्रम 

0
216

  स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव और ब्रह्माकुमारीज़ रविवार पेठ पुणे शाखा के रजत महोत्सवी वर्ष के निमित्त कार्यक्रम अंतर्गत ‘12 मई जागतिक नर्स दिन ‘ निमित्त कार्यक्रम

पुणे-रविवार पेठ,महाराष्ट्र। ब्रह्माकुमारी रविवार पेठ सेंटर की ओर से शेठ ताराचंद धर्मदाय हॉस्पिटल में नर्सेस एवम स्टाफ  के लिए ‘मानसिक स्वास्थ्य‘  विषय पर मार्गदर्शन और मेडिटेशन कराते हुए ब्रह्माकुमारी रोहिणी दीदी।

रोहिणी दीदी ने कहा की थोडे दिन पहले, माउंट आबू मे पंतप्रधान नरेंद्र मोदीजी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी , राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी और अनेक गणमान्य अतिथीओ के उपस्थिती व्हिडिओ कॉन्फरन्सिंग द्वारे इस कार्यक्रम की सुरवात हुई। आजादी के  अमृत महोत्सवांतर्गत देश में  15 हजार कार्यक्रम किये जायेगे और रविवार पेठ शाखा द्वारा 100 कार्यक्रम करनेका संकल्प है।

इस कार्यक्रम के प्रमुख उपस्थिती मा. डॉक्टर श्री देेेेवकर सर (संचालक  शेठ ताराचंद धर्मदाय हॉस्पिटल) ने अपने मनोगत व्यक्त किए और डॉक्टर श्री देेेेवकर सर को ईश्वरीय सौगात दी।  कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित नर्सेस एवम स्टाफ को ईश्वरीय सौगात देकर संम्मान किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें