नरसिंगपुर:समाधान परक मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता के लिए ब्रह्माकुमारीज ने किया जिले के सौ से भी अधिक पत्रकार बंधुओं को सम्मानित।

0
170

नरसिंगपुर, मध्य प्रदेश। अंतर्राष्ट्रीय संस्थान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभाग के तत्वावधान में समाधान परक पत्रकारिता द्वारा मूल्य निष्ठ समाज के निर्माण में मीडिया सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में जिले के सौ से भी अधिक पत्रकार एक साथ दिव्य संस्कार भवन नरसिंहपुर में एकत्रित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर श्री संजय द्विवेदी जी महानिदेशक, भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) नई दिल्ली, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी विमला दीदी जी जोनल कोऑर्डिनेटर मीडिया प्रभाग(इंदौर जोन) , राजयोगी ब्रह्माकुमार कोमल भाई जी प्रधान संपादक मधुवन न्यूज पी.आर.ओ. ब्रह्माकुमारीज माउण्ट आबू, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी डॉ.रीना दीदी जी जोनल को आर्डिनेटर मीडिया प्रभाग भोपालपरमात्म स्मृति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अतिथियों का स्वागत, तिलक, माला , पगड़ी और चुनरी उड़ा का किया। आये हुये सौ से भी अधिक पत्रकारों का तिलक,पुष्प माला ,पेन कॉफी व ईश्वरीय साहित्य भेंट कर स्वागत किया। स्वागत की श्रृंखला में कु. अर्पिता और रिया ने मनमोहन नृत्य प्रस्तुत किया।सभी अतिथियों एवं पत्रकारों ने मिलकर शुभभावना के  दीपक जलाए।युवा बाल कलाकारों ने “जनता की अदालत ” लघुनाटिका द्वारा मीडिया की समाज भूमिका को प्रदर्शित किया।दिव्य उदबोधन में आदरणीय विमला दीदी ने कहा अगर हम मूल्यनिष्ठ  समाज बनाने में अपनी भूमिका निभाना चाहते तो हमको  न्यूज़ में ऐसे चित्र डालने से बचना चाहिए जैसे अश्लील चित्र बड़े एक एक पेज में डालते और धार्मिक चित्र छोटे – छोटे आंशिक रूप में डालते तो किसका प्रभाव समाज मे ज्यादा पड़ेगा। और जिसका प्रभाव ज्यादा पड़ेगा वैसा ही समाज का निर्माण होगा।जिले के सभी पत्रकारों ने मिलकर सात्विक ब्रह्मभोजन स्वीकार किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें