आमगांव बड़ा,मध्य प्रदेश: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय उप सेवा केंद्र आमगांव बड़ा द्वारा परमपिता परमात्मा शिव के इस धरा पर आगमन का यादगार महाशिवरात्रि पर्व के पूर्व नगर के सभी हिंदू धर्म में धार्मिकता का केंद्र माने जाने वाले मंदिरों के पुजारी और ट्रस्टीयों के सम्मान में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया l राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्रीति दीदी जी (ब्रह्मा कुमारीज नरसिहपुर) के पावन सानिध्य में आयोजित सम्मान समारोह में नगर के सरपंच, जनपद सदस्य, पत्रकार, वरिष्ठ नागरिक सहित अनेक भाई-बहन उपस्थित रहे l परमपिता परमात्मा शिव को याद करते हुए दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ उसके पश्चात सभी ने परमात्मा शिव के यादगार शिवलिंग का जल चंदन अक्षत पुष्प बेलपत्र और धूपबत्ती से पूजन किया। ब्रम्हाकुमारी वर्षा दीदी जी ने तिलक लगाकर और भ्राता बीके जगदीश भाई ने पुष्पमाला और गुलदस्ते देकर सभी आगंतुक मेहमानों का स्वागत किया ,कुमारी मनुश्री द्वारा सभी मेहमानों के स्वागत में बहुत सुंदर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया । बीके प्रीति दीदी जी ने अपने उद्बोधन में महाशिवरात्रि पर्व के आध्यात्मिक महत्व को बताते हुए कहा कि महाशिवरात्रि ही एकमात्र ऐसा पर्व है जिसमें महा शब्द का उपयोग होता है अर्थात स्वयं परमात्मा स्वयंभू शिव इस धरा पर अवतरण लेकर विश्व कल्याण का विश्व परिवर्तन का महान कार्य करते हैं रात्रि अर्थात अज्ञानता का अंधकार,आज हम कहते है कि हे ज्ञान के सागर हमे अंधकार से उजाले की ओर ले चलो आखिर इतने वेद शास्त्र होते हुए भी वह कौन सा ज्ञान है जिससे हम आज भी अनजान हैं और परमात्मा को पुकारते हैं स्वयं परमात्मा शिव इस धरा पर आकर हमें सच्चा गीता का ज्ञान सुनाते हैं इसमें मुख्य बातें हैं मैं कौन हूं और मुझ आत्मा के मुख्य गुण स्वधर्म में क्या है हम मन बुद्धि और संस्कार के द्वारा श्रेष्ठ कर्म करके नर से नारायण और नारी से लक्ष्मी बन सकते हैं।कार्यक्रम में उपस्थित सभी भाई बहनों और आमंत्रित अतिथियों ने परमात्मा शिव का झंडा फहराया, बीके श्रीकांत भाई के कुशल मंच संचालन किया।कार्यक्रम मैं उपस्थित सभी मंदिरों के ट्रस्टी, पुजारी और पत्रकार भाइयों का दिवाल घड़ी और शाल देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भ्राता मोहन जी सकवार (सरपंच), भ्राता सुरजीत जी सिसोदिया (जनपद सदस्य), भ्राता प्रभात जी सिसोदिया( पत्रकार, पूर्व सरपंच), संजय कुमार गुप्ता (उपसरपंच), आशीष जी पसारी( पत्रकार ),अंकुर महाजन (पत्रकार) सहित मंदिरों के पुजारी रानुज ज्योतिषी ,महेंद्र ज्योतिषी ,संजय पुरोहित ,अभिषेक जी तिवारी ,राम सजीवन जी पुरोहित, बहिन गुलाब बाई जी शुक्ला सहित अन्य पुजारियों का सम्मान किया गया। बीके रजनीश ने ब्रम्हाकुमारी प्रीति दीदी का नरसिंहपुर से आकर अपना अमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ब्रम्हाकुमारीज के सभी आयोजनों में आप लोगों का विशेषकर पत्रकार भाइयों का हमेशा सहयोग मिलता रहा है । अंत में प्रभु प्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर आमगांव बड़ा: महाशिवरात्रि पर्व पर पुजारियों और ट्रस्टीयों का किया गया...