हाथरस, तपस्याधाम (उ.प्र.) : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित जनपदीय मातृशक्ति सम्मेलन कार्यक्रम में मंचासीन अनेकानेक गणमान्य हाथरस सदर विधायक बहन अंजुला माहौर जी, नगर पंचायत अध्यक्ष बहिन सीमा उपाध्याय जी, जनपदीय कार्यालय ब्रह्माकुमारीज़ “तपस्याधाम” से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी भावना बहिन जी, सांसद पत्नी व भाजपा नेत्री बहन श्वेता दिवाकर जी, शालिनी पाठक जी, एवं अन्य विदुषी महिलाए एवं सभा मे पूरे हाथरस जिले से दूर दूर से आयी मातृशक्ति उपस्थित रही।कार्यक्रम में कई स्कूल की बच्चियों ने प्रतिभा दिखाकर प्रस्तुति दी व गणमान्य अतिथियों मातृशक्ति को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपना ओजस्वी भाषण दिया।इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी भावना बहिन ने हजारों महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि माँ बनना आसान है लेकिन माँ के जीवन में अगर मातृत्व की भावना जागृत हो जाये कि तो हर माँ के हृदय में वसुधैव कुटुंबकम की भावना जागृत हो जाये। मातृत्व की धनी अनेक नारियां हमारे देश मे हुई है जैसे मदर टेरेसा, दादी प्रकाशमणि जी, आदि जिन्होंने देश का ही नही वरन विश्व में भारत का नाम रोशन किया है।अन्य वीआईपीज अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा, सांसद पत्नी, विधायक महोदया आदि सभी ने अपने वक्तव्य में देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी, जो ब्रह्माकुमारीज़ की सदस्या है। उनके बारे में कहा कि उन्होंने अपने अंधकार मय जीवन से प्रकाश की ओर ले जाने में राजयोग को श्रेय दिया।
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर हाथरस: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित जनपदीय मातृशक्ति सम्मेलन