दिव्य नगरी निराला नगर रीवा में खेल उत्सव का आयोजन किया गया

0
475

रीवा,मध्य प्रदेश। “आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर” कार्यक्रम के तहत ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रीवा के खेल प्रभाग के द्वारा निराला नगर स्थित दिव्य नगरी में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यहां पर कई खेल जैसे कुर्सी दौड़, रेस, रस्सी कूद, पलटी मार, जैसे खेल तो हुए ही, और साथ ही साथ नक्का बित्ता जैसे पुराने खेल भी हुए, जिसे देखकर अपने अपने बचपन के दिनों में सब खो गए ।यह खेल कुछ ऐसे थे जो यह दिखाते हैं कि किस तरह जीवन में भी कई पड़ाव आते हैं, कई चरण आते हैं जिन्हें पार करके आगे बढ़ना होता है और हम इन पड़ावो को कभी गिरकर तो कभी संभल कर पार कर ही लेते हैं। इस प्रतियोगिता में ए पी एस यू विश्वविद्यालय थाना के टीआई श्री जेपी पटेल मुख्य अतिथि रहे , कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय बीके दीदी निर्मला ने की।साथ ही साथ आविष्कार फाउंडेशन से बहन प्रिया चतुर्वेदी , अरविंद और अंशुमान, समाज सेविका एवं उत्कृष्ट शिक्षिका से सम्मानित बहन मनीषा धुर्वे, और कई वरिष्ठ समाजसेवी भी शामिल हुए । इस खेल प्रतियोगिता में अरमान ,अंजलि ,नीलू ,रागिनी, पंकज ,विकास धीरज ,वंदना, गुंजन ,दुर्गा ,साक्षी और कई बच्चों ने प्रतिभागिता निभाई।  कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों ने बच्चों को पुरस्कार और उमंग उत्साह वर्धन करके बच्चों को नई नई प्रेरणा और शुभकामनाएं दी तथा बच्चों ने एक से बढ़कर एक खेलों का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही बच्चों को “नशा मुक्त” बनने और ओर अपने परिवार को समाज को नशा मुक्त बनाने का प्रतिज्ञा भी कराई गई। इस कार्यक्रम में बीके लीला बहन, बीके नम्रता बहन, बीके अंजुला बहन , बीके प्रकाश , बीके सुभाष भाई ,बीके प्रभाकर भाई ,बीके दुर्गाशंकर ,बीके सत्येंद्र , समेत कई विशिष्ट  उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में संपूर्ण रूप से कार्यक्रम वा खेल उत्सव की तैयारी, मार्गदर्शन एवं पूर्ण कार्यक्रम की जिम्मेवारी ब्रम्हाकुमारी बिंदु बहन जी ने अपने कुशल संचालन से संपन्न कराया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें