रीवा,मध्य प्रदेश। रीवा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में नशा मुक्त जीवन के विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें संस्थान के डायरेक्टर श्री गैबी प्रसाद जी, संचालक श्री सुरेंद्र पटेल जी एवं श्रीमती प्रवीण पटेल जी ,प्राचार्य श्री ए के त्रिपाठी जी , उपप्राचार्य मुनेंद्र सिंह जी ,ब्रह्माकुमारी संस्थान की ओर से प्रोफ़ेसर उषा किरण भटनागर जी, विंध्य क्षेत्र रीवा संभाग की क्षेत्र संचालिका राजयोगिनी बीके निर्मला बहन जी, बी के नम्रता बहनजी , बी के प्रकाश भाई, बीके सत्येंद्र भाई साहब, बीके सुभाष जी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बीके सुभाष ने किया एवं राजयोग का अभ्यास बीके नम्रता बहन जी ने कराया। श्री एम गोपाल राव(निजी) आईटीआई जेपी नगर छिजवार मे नशा मुक्ति का एक कार्यक्रम हुआ। आईटीआई के प्रचार श्री बी एम सिंह जी ,वहां के टीएस संजय श्रीवास्तव जी रंजन सिंह चौहान, इंद्रमणि मिश्रा जी, आरबी सिंह, केएन त्रिपाठी जी राजेश गर्ग जी ,और पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। ब्रह्मा कुमारीज त्योंथर क्षेत्र की संचालिका बीके सुनीता दीदी जी छिजवार क्षेत्र की संचालिका बीके नेहा दीदी जी रीवा से आए हुए बीके सुभाष भाई बीके राकेश भाई बीके संदीप भाई बीके पीयूष जी उपस्थित रहे। नशा मुक्ति वाहन के माध्यम से नशा और नॉनवेज से से संबंधित बहुत सुंदर एक फिल्म दिखाई गई जिसमें फिल्म देखने के बाद वहां के टीएस संजय श्रीवास्तव जी ने नॉनवेज पूर्ण रूप से त्याग करने का संकल्प लिया। प्राचार्य श्री बी एम सिंह जी ने बताया कि नशे का प्रभाव शरीर पर कितना खतरनाक है और जो लोग नॉनवेज खाते हैं उनको चलता फिरता शमशान कहा जाता है ऐसी कई अनेक बातें उन्होंने अपने भाव के रूप में हम सबके सामने व्यक्ति की और नशे का पूर्ण रूप से त्याग करने की बात कही। बीके सुनीता दीदी जी ने युवाओं को युवा शक्ति के विषय से परिचित कराया। बीके नेहा दीदी जी ने सात दिवसीय कोर्स करने के लिए सभी को ब्रह्माकुमारी संस्थान आने की बात कही।बीके सुभाष भाई जी ने कार्यक्रम का पूरा संचालन किया।