-मातृ शक्ति की पदाधिकारी बहन प्रतिभा शर्मा जी ब्रह्मकुमारी विजय बहन का मातृ शक्ति सम्मेलन में सम्मान करते हुए
टूंडला,उत्तर प्रदेश। मातृ शक्ति सम्मेलन.
मातृशक्ति सम्मेलन के सभी मंचासीन पदाधिकारी
साध्वी कृष्ण प्रिया (मानस मंजरी) वृंदावन , पूज्य महिमा ब्रिज किशोरी ,अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद जी, डा. स्वामी सत्यनित्रानंद महाराज जी वृंदावन, टूंडला सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारीज़ विजय बहिन जी,-अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद जी,श्री वृंदावन धाम को शुभ विचार देकर सम्मानित करते हुए बीके विजय बहन, बीके तनु बहन मातृशक्ति सम्मेलन के सभा में उपस्थित ब्रह्माकमारी विजय बहन बीके तनु बहन ,एसएसपी इंटर कॉलेज की डायरेक्टर लक्ष्मी मैडम और 5000पांच हजार मातृ शक्ति उपस्थित रहे। डॉक्टर साध्वी कृष्ण प्रिया (मानस मंजरी )को ईश्वरीय स्मृति चिन्ह देते हुए बीके विजय बहन बीके साथी बहनें।