हाथरस: व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी के माध्यम से तम्बाकू के नुकसानों की जानकारी से अवगत कराया गया।

0
176

हाथरस आनन्दपुरी कालोनी‚ उ०प्र० : ब्रहमाकुमारीज के शान्तिभवन आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र के माध्यम से शहर के प्रतिष्ठित विज्ञान स्नात्कोत्तर महाविदयालय‚ सरस्वती महाविदयालय की एन०एस०एस० इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० देवप्रकाश यादव के नेतृत्व में आयोजित  शिविर में मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एस०आर०बी० पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विदयार्थियों को तम्बाकू ‚ शराब आदि नशों से होने वाली हानियों से आगाह किया गया तथा भविष्य में कभी भी इसका उपयोग न करने की सलाह दी गई। व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी के माध्यम से तम्बाकू के नुकसानों की जानकारी से अवगत कराया गया। सण्डे हो या मण्डे नशे को मारो डण्डे आदि तमाम स्लोगनों‚ कविताओं आदि के माध्यम से भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर एस०आर०बी० पब्लिक स्कूल के प्रिन्सिपल डॉ० विक्रम सिंह ने भी एनएस०एस० कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। बी०के० श्वेता बहिन ने आत्मदर्शन ‚ परमात्मा दर्शन ‚ राजयोग दर्शन से आध्यात्मिक जीवन की प्रेरणा प्रदान की। बी०के मोनिका बहिन‚ बी०के० जीतू भाई ने कार्यक्रम प्रबन्धन में भूमिका अदा की। 

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें