मुख पृष्ठसमाचारबुजुर्ग ही वास्तव में परिवार की मूल धरोहर हैं

बुजुर्ग ही वास्तव में परिवार की मूल धरोहर हैं

जबलपुर,मध्य प्रदेश। ब्रह्मा कुमारीज़, शिव शक्ति भवन, शक्ति नगर में आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम की ओर के अंतर्गतवर्ष 2022 – 23 की थीम दया एवं करुणा अनुसार वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में आयोजित स्नेह मिलन समारोह में राज योगिनी बी बी  के भावना बहिन, डॉ  एस के पाण्डे, डॉ सोभा गुप्ता, बहिन राधा सोनी, डॉ रेखा महेद्रा जी , बहिन किरण खत्री जी मंचासीन रहे l वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने बुजुर्गो के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की  शुभ कामना करते हुए कहा कि वरिष्ठ  नागरिक  हमारी  अनमोल धरोहर हैं हमें इनका  आदर और  सम्मान करना चाहिए l अगर ऐ न होते तो हम अनाथ कहलाते l कार्यक्रम का  शुभारंभ  दीप  ओर केक काटकर  किया गया l संचालन  और आभार डॉ एस के पाण्डे ने दिया l बाद  में सभी  को ब्रह्मा भोजन  कराया गया l

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments