मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरआबू रोड: शांति चैनल ने दस लाख सब्सक्राइबर्स की संख्या द्वारा...

आबू रोड: शांति चैनल ने दस लाख सब्सक्राइबर्स की संख्या द्वारा अपने लोकप्रियता का कीर्तिमान स्थापित किया

आबू रोड,राजस्थान।बदलते दौर में जहां एक ओर दर्शको की रूचि  सेटेलाइट चैनल से ओटीटी चैनल की ओर बढ़ रही थी तो दूसरी ओर ओटीटी चैनल पर दर्शको की आध्यात्मिक कार्यक्रमों  की मांग, को ध्यान पर रखते हुए  गॉडलीवुड स्टूडियो  द्वारा 2016 में ‘ओम शांति चैनल’ की चैनल के रूप में स्ट्रीमिंग की शुरुआत की गई । आज हमें यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि ओम शांति चैनल ने दस लाख  सब्सक्राइबर्स की संख्या द्वारा अपने लोकप्रियता का कीर्तिमान स्थापित किया है l  यज्ञ के इतिहास में पहली बार किसी पूरी तरह से गैर-मुद्रीकृत ( नॉन- मोनेटाइजड ) आध्यात्मिक चैनल को सोशल मीडिया दर्शकों के बीच  इतनी सराहना व लोकप्रियता मिली है l  परम पिता परमात्मा शिव , हमारी प्यारी दादियों और वरिष्ठों और हमारे प्यारे दर्शकों के समर्थन व दिल के प्यार से यह सब संभव हो सका हैं  और आप सभी का यह निर्स्वार्थ  प्रेम ही हमारे लिए जीवन ईधन का कार्य कर रहा हैं ।

इस गौरवपूर्ण क्षण पर, हम इस उपलब्धि को अपने मित्र दार्शनिक मार्गदर्शक, आदरणीय रमेश भाईजी की प्रेममयी स्मृतियों को समर्पित कर रहे हैं, जिनकी दूरदृष्टि और आशीर्वाद से यह संभव हो सका! मैं अपने सभी प्रोड्यूसर्स, क्रिएटर्स, एंकर्स, स्पीकर्स, सिंगर्स और म्यूजिशियन्स को भी धन्यवाद देता हूं, जिनका समर्पण और प्रतिबद्धता हमारी सबसे बड़ी ताकत रही है! हमारे साथ यात्रा करने के लिए धन्यवाद, आइए मिलकर स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करें ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments