मुख पृष्ठसमाचारडॉ ब्रह्मा कुमार दीपक हरके Vice Chief of Naval Staff Commendation Card...

डॉ ब्रह्मा कुमार दीपक हरके Vice Chief of Naval Staff Commendation Card से सन्मानित

दिल्ली: दिल्ली के साउथ ब्लॉक में  भारतीय नौसेना के मुख्यालय में Vice Chief of Naval Staff (VCNS) Vice Admiral SN Ghormade, PVSM, AVSM, NM, ADC ने डॉ ब्रह्माकुमार दीपक हरके को  VCNS Commendation Card देकर सन्मानित किया.  डॉ ब्रह्मा कुमार दीपक हरके को भारतीय सेना के Armoured Corps Records में पुरी निष्ठा और ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाते हुए मानवता के कल्याण के लिए प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा सिखाए जाने वाले भारत के प्राचीन राजयोग के प्रचार और प्रसार करने के लिए योगदान देने के लिए सन्मानित किया गया. इस अवसर पर ओम शांती रिट्रीट सेंटर गुरु ग्राम के ब्रह्मा कुमारी ख्याती तथा ब्रह्मा कुमारी फाल्गुनी बहन उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments