रीवा,मध्य प्रदेश। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रीवा सेवा केंद्र के खेल प्रभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया यह कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय झिरिया में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से के पी तिवारी डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन, टीपी सिंह प्रभारी संयुक्त संचालक ,ओ पी दुबे संभागीय क्रीड़ा अधिकारी ,आरसी तिवारी जिला क्रीड़ा अधिकारी ,बांडा जी प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय व बी के प्रकाश, बी के सुभाष उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संस्थान को का प्रतिनिधित्व कर रहे बीके प्रकाश भाई ने आत्मा का परिचय दिया। बताया कि जिस तरह भारत अपने स्वर्णिम इतिहास के लिए जाना जाता था विश्व गुरु कहलाता था तो उसका मूल आधार भारत के नैतिक मूल्य थे और समाज में नैतिक मूल्यों का पतन जिस तरह हो रहा है तो उसे रोकने के लिए शारीरिक व्यायाम के साथ-साथ मानसिक व्यायाम भी उतना ही जरूरी है। इसलिए तन को तंदुरुस्त रखने के लिए जिस तरह खेल आवश्यक है उसी तरह मन को तंदुरुस्त रखने के लिए राजयोग भी आवश्यक है। बीके प्रकाश भाई के उद्बोधन सुनकर वहां उपस्थित अतिथियों और श्रोताओं को एक अलौकिक अनुभूति हुई जिससे उन्होंने अपने वक्तव्य के द्वारा बताया की ब्रह्माकुमारी संस्थान में जो राजयोग सिखाया जाता है उसके द्वारा निश्चित ही इंसान के सभी विकार दूर हो सकते हैं। ब्रह्माकुमारी संस्थान नशा मुक्ति का बीड़ा अपने हाथ पर लेकर चल रही है ऐसे में समाज से नशे की समाप्ति होना तय है। उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य द्वारा यह कहा गया कि ब्रह्माकुमारी संस्थान में कई बार जाने का सौभाग्य उन्हें प्राप्त हुआ और वहां की शिक्षाएं वह अपने विद्यार्थियों को भी देते हैं और राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास भी विद्यालय में कराया जाता है और जिसके सकारात्मक परिणाम उन्हें छात्रों के जीवन स्तर में सुधार के साथ ही दिखते हैं। कार्यक्रम के समापन में ब्रह्माकुमारी संस्थान से आए प्रकाश भाई और सुभाष भाई द्वारा ईश्वरीय सौगात का वितरण किया गया।