मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर'महाशिवरात्रि' शिव अवतरण का महान पर्व

‘महाशिवरात्रि’ शिव अवतरण का महान पर्व

सुंदर नाटिका के माध्यम से परमात्मा(शिव) एक हैं और वही सभी के रचयिता हैं यह संदेश दिया गया

चरखी दादरी-हरियाणा। किसी भी पर्व को अगर हम समझने, जानने और शिक्षा ग्रहण करने की भावना से मनाते हैं तो वह हमारे जीवन में नई ऊर्जा का संचार करते हैं जिससे जीवन में सार्थक परिवर्तन आता है। महाशिवरात्रि का पर्व तो सभी पर्वों में उत्तम है। उक्त उद्गार ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव में हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन राजदीप फोगाट ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि हम सभी यदि वैर भावना, नफरत आदि विचारों को त्याग कर सकारात्मक विचार रखें तो समाज में स्वत: ही सभी में प्रेम और भाईचारा स्थापित हो सकता है। नगर परिषद के चेयरमैन बक्शी सैनी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ के द्वारा संगठित रूप में इस प्रकार शांतिपूर्ण माहौल में जो हम त्योहार मनाते हैं उससे लोगों में भगवान के प्रति आस्था व प्रेम बढ़ेगा और बुराइयां खत्म होंगी। डॉ. दिलीप सांगवान, रिटा. डिप्टी डायरेक्टर,पशुपालन विभाग एवं हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजीत फोगाट ने भी अपने विचार रखे। ब्रह्माकुमारीज़ की जिला प्रभारी ब्र.कु. प्रेमलता दीदी ने बताया कि देवी देवतायें अनेक हैं लेकिन शिव परमात्मा एक परम शक्ति हैं जिनको हम शिवलिंग के रूप में पूजते हैं। यह कलियुग के अंत का समय है जब स्वयं शिव परमात्मा अवतरित होकर अपने सत्य ज्ञान से संसार से अज्ञानता का अंधकार दूर कर रहे हैं। इस अवसर पर सुभाष जैन, बजरंग रोहिल्ला, करण सिंह सोनी, नंदलाल ठुकराल, चुन्नीलाल बंसल, रोशनी शर्मा,पूर्व बीईओ आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments