सुन्दर नगर,मंडी(हिमाचल प्रदेश)– प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय सुन्दर नगर द्वारा मांइड पावर मैनेजमैन्ट विषय पर कार्याशाला का आयोजन किया गया । कार्याशाला में मुख्य प्रवक्ता बी. के. प्रमोद ने कहा कि आज हम शरीर पर ध्यान दे रहे है । अच्छा खा , पी और पहन रहे है । शरीर को संचालित करने वाले मन पर ध्यान नही दे रहे है । मन की खुराक विचार है । उन्होने कहा हम जितना अच्छा देखेगें, पढेगें, सुनेगें उतना ही हमारा मन शक्तिशाली होगा । जितना गलत देखेगें , पढेगें, सुनेगें उतना ही हमारा मन कमजोर होगा । इसलिए हमें अपने मन को सही जानकारियों का ही भोजन खिलाना होगा । ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय सुन्दर नगर शाखा प्रभारी ब्र. कु. शिखा दीदी ने बताया कि यह कार्यशालाएँ बी. बी. एम बी. स्टाफ के लिए सलापड , हिमाचल डेंटल कालेज, ड्रीमज कालेज आफ फार्मेसी, जवाहर लाल नेहरु ईन्जीनियरिंग कालेज और महावीर स्कूल के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई । इनमें विभाग और संस्थान का स्टाफ मौजूद रहा ।
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर सुन्दर नगर: ब्रह्माकुमारीज द्वारा “मांइड पावर मैनेजमैन्ट” विषय पर कार्याशाला का आयोजन...