धमतरी,छत्तीसगढ़:-भारतवर्ष को नशा मुक्त बनाने का भागीरथ प्रयास

0
204

धमतरी,छत्तीसगढ़:-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी द्वारा आज 29 मार्च को नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारम्भ किया गया| मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे माननीया बहन डॉक्टर रचना पदम् वार मनोवैज्ञानिक मनोचिकित्सक जिला अस्पताल धमतरी, डॉक्टर रामसुख यादव जी , ब्रह्मा कुमारी सरिता दीदी जी | अभियान के बारे जानकारी देते हुए सरिता दीदी ने कहा  ब्रह्माकुमारिज का मुख्यालय माउंट आबू में मिनिस्ट्री ऑफ़ सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट ने ब्रह्माकुमारिज के साथ एक एम ओ यू किया है ,जिसके अंतर्गत भारतवर्ष को नशा मुक्त बनाने का भागीरथ प्रयास हम सबको मिलकर करना है | आगे सरिता दीदी ने कहा यहाँ जो भी आते है ,7 दिन का राजयोग मैडिटेशन का अभ्यास करते है वो नशा मुक्त हो जाते है | नशा करने वाले भी तो हमारे ही भाई बहन है इसलिए उनको सुधारना हमारा दायित्व है, उनके प्रति भी हमें अच्छी भावना रखनी है | मुख्य अतिथि डॉक्टर रचना पदम् वार मनोवैज्ञानिक मनोचिकित्सक जिला अस्पताल धमतरी ने कहा इसके उपर हमें पुनर्चिन्तन करके गाव गाव में जाकर कैंप लगाना चाहिए ,आवाज उठाना चाहिए | जिन्होंने नशा छोड़ा है वे अपना अनुभव सुनाये तो नशा करने वालों को फायदा होगा | इसके लिए कैंप लगाये, उन्हें चार्ट बनाकर दे | नशा करने वाले को थोडा समय तो अच्छा लगता है लेकिन जीवन भर के लिए नुकसान पहुंचाता है| ब्रह्माकुमारी नवनीता बहन और डॉक्टर रामसुख यादव जी ने भी अपने विचार रखे | कार्यकम का संचालन ब्रह्माकुमारी सरस बहन ने किया |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें