मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरमुंबई, घाटकोपर: ब्रह्माकुमारीज योग भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

मुंबई, घाटकोपर: ब्रह्माकुमारीज योग भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

मुंबई, घाटकोपर,महाराष्ट्र: ब्रह्माकुमारीज योग भवन, मुंबई, घाटकोपर सबज़ोन ने  घाटकोपर, मुंबई में एक “नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर” का आयोजन किया।
यह आयोजन विशेष राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी डॉ. नलिनी दीदी जी (ब्रह्माकुमारीज के मध्य मुंबई के राजयोग केंद्रों की निर्देशिका के 80वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया |
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा “Health for ALL” ये विषय, इस वर्ष के विश्व स्वास्थ्य दिवस पर दिया गया और इस शिविर का उद्देश्य शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मद्दे नजर रखते हुए समग्र स्वास्थ्य की जांच करना था | शिविर घाटकोपर पूर्व स्थित मुंबई ऑय केयर क्लिनिक में आयोजित किया गया तथा ब्लड प्रेशर / पल्स रेट जाँच, रैंडम ब्लड शुगर जांच, आई चेकअप, डेंटल चेकअप, जनरल फिजिशियन, फिजियोथेरेपिस्ट, डाइटीशियन, डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह और “हार्टफुलनेस मेडिटेशन” अनुभव जैसी सुविधायें नि:शुल्क उपलब्ध करायी गयी|

शिविर का उद्घाटन करते हुए राजयोगिनी शकु दीदी जी (अतिरिक्त निर्देशिका, ब्रह्माकुमारीज, मुंबई – घाटकोपर सबज़ोन) ने अच्छे स्वास्थ्य की आवश्यकता पर जोर दिया और शिविर में अपनी सेवाएं देने के लिए शिविर में आए डॉक्टर्स की सराहना की, क्यों कि वे एक नेक काम का हिस्सा बने और अनेकों की दुआएं प्राप्त की | मुंबई आई केयर के डॉ. जतिन अशर ने ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर का हिस्सा बनकर खुद को गौरवान्वित महसूस किया और सभी से रोकथाम योग्य बीमारियों की पहचान करने और आवश्यक उपचारात्मक कार्रवाई करने के लिए ऐसे स्वास्थ्य शिविरों में भाग लेने का आग्रह किया। 

घाटकोपर पूर्व और आस-पास के क्षेत्रों से 300 से अधिक लोगों ने इस शिविर का लाभ लिया | 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments