मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरअहमदनगर: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य प्रशिक्षक राहूल द्रविड को ईश्वरीय संदेश

अहमदनगर: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य प्रशिक्षक राहूल द्रविड को ईश्वरीय संदेश

अहमदनगर, महाराष्ट्र। भारतीय क्रिकेट टीम के भूतपूर्व कप्तान तथा भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान मुख्य प्रशिक्षक राहूल द्रविड से उनके बैंगलोर निवास पर डॉक्टर ब्रह्मा कुमार दीपक हरके ने मुलाकात करके राजयोग मेडिटेशन से उनको अवगत कराया और ईश्वरीय सौगात दी तथा उन्हें संस्था के मुख्यालय माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया. इस अवसर पर बी के विहान उपस्थित थे.         

इस अवसर पर डॉक्टर ब्रह्मा कुमार दीपक हरके ने भारतीय क्रिकेट टीम के भूतपूर्व कप्तान तथा भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान मुख्य प्रशिक्षक राहूल द्रविड को सबसे छोटी क्रिकेट बॅट भेट की जिसकी Height 3 cm  है, Width .3 cm  है तथा इसका Weight  .7 मिली ग्राम है.

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments