मुख पृष्ठसमाचारनोएडा में ब्रह्माकुमारी सदस्यों ने की मीडिया कर्मियों से मुलाकात

नोएडा में ब्रह्माकुमारी सदस्यों ने की मीडिया कर्मियों से मुलाकात


नोएडा,उत्तर प्रदेश : वरिष्ठ राज योग शिक्षिका ब्रह्मा कुमारी सविता, ब्रह्मा कुमार राघव और ब्रह्मा कुमार डॉ दीपक हरके ने नोएडा में मीडिया कर्मियों से मुलाकात की. 
सुदर्शन न्यूज चैनल के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और एडिटर-इन-चीफ तथा सुप्रसिद्ध टीवी शो ‘बिंदास बोल’ के मेजबान सुरेश चव्हाणके से उनके नोएडा स्थित स्टूडियो में मुलाकात की. उन्हें संस्था के गतिविधियों से अवगत कराया गया तथा ईश्वरीय सौगात देकर उन्हें संस्था के Om Shanti Retreat Centre, Gurugram आने का निमंत्रण दिया गया.
नोएडा फिल्म सिटी तथा Asian Academy of Film & Television के संस्थापक अध्यक्ष, सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता, निर्देशक डॉ संदीप मारवा से ब्रह्मा कुमार डॉ दीपक हरकेऔर ब्रह्मा कुमार राघव ने नोएडा में उनके नोएडा फिल्म सिटी में मुलाकात की. उन्हें संस्था के गतिविधियों से अवगत कराया गया तथा ईश्वरीय सौगात देकर उन्हें संस्था के Om Shanti Retreat Centre, Gurugram आने का निमंत्रण दिया गया. इस अवसर पर डॉ संदीप मारवा ने उनकी किताब Sandeep Marwah – A man of Understanding and Compassion ब्रह्मा कुमार डॉ दीपक हरके और ब्रह्मा कुमार राघव भाई को भेट दी.

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments