कादमा: नशा मुक्त भारत अभियान तथा जल जन अभियान का उद्घाटन समारोह सेवा समाचार

0
238

कादमा (हरियाणा):ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र कादमा-झोझूकलां के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान तथा जल जन अभियान का उद्घाटन समारोह कादमा सेवा केंद्र पर आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सहायक निदेशक भ्राता मनदीप पूनिया ने शिरकत करते हुए कहां की अगर हमें देश के भविष्य को उज्जवल बनाना है तो युवाओं को नशे से बचाना होगा साथ में उनका नैतिक चारित्रिक मूल्यों से उत्थान करना होगा। निदेशक मनदीप ने ब्रह्माकुमारी संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था ने भारत सरकार के साथ नशा मुक्त भारत एवं जल जन अभियान का जो बीड़ा उठाया है वास्तव में वर्तमान समय की आवश्यकता है उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की अगर हम भारत को विश्व गुरु बनाना चाहते हैं ब्रह्माकुमारीज संस्था में दी जाने वाली नैतिक आध्यात्मिक व मानवीय मूल्यों की शिक्षा को जीवन में धारण करना होगा क्योंकि आंतरिक शक्ति के विकास से ही बाह्य विकास संभव है आध्यात्मिकता व राजयोग मेडिटेशन द्वारा ब्रह्माकुमारी बहने मानव को आंतरिक रूप से सशक्त बनाती है। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे आचार्य चांद सिंह योगी ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित इन अभियानों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा और हम सभी मिलकर नशा मुक्त भारत भी बनाएंगे और जल को भी बचाएंगे। सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने सभी का स्वागत करते हुए कहा की नशा मुक्त भारत अभियान एवं जल जन अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए हम स्कूल कॉलेज चौपाल गांव गाव में जाकर संदेश देंगे विशेष युवा शक्ति को प्रेरित कर समाज के नवनिर्माण में लगाने का प्रयास करेंगे। झोझूकलां के पूर्व सरपंच दलबीर सिंह गांधी ने कहा कि ब्रह्माकुमारी बहनों की त्याग तपस्या सेवा से अवश्य ही भारत का उत्थान होगा क्योंकि इनकी सेवा निस्वार्थ है। सरपंच प्रतिनिधि महेश फौजी व जिला पार्षद प्रतिनिधि अशोक थालौर ने ब्रह्माकुमारी बहनों के साथ मिलकर तन मन धन से सहयोग करने के लिए कहा। झोझूकलां सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने जल बचाने एवं नशा मुक्त जीवन बनाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के सहायक निदेशक मनदीप पूनिया, ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन, आचार्य चांद सिंह योगी, दलबीर सिंह गांधी पूर्व सरपंच, सुबे स्वामी पंच, सरपंच प्रतिनिधि महेश फौजी, जिला पार्षद प्रतिनिधि अशोक थालौर, ब्रह्माकुमारी ज्योति व नीलम बहन, पर्यावरण प्रेमी मास्टर रणधीर सिंह, प्राचार्य हरिकिशन राणा समाज सेवा समिति के अध्यक्ष मा. संजू, जिला योगासन एवं स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव सुरेंद्र आर्य आदि ने दीप प्रज्ज्वलन कर व शिव ध्वज दिखाकर नशा मुक्त भारत अभियान एवं जल जन अभियान का शुभारंभ किया जो वर्ष 2023-24 में विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा जन जागरण का काम करेगा।  इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कादमा के भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के छात्रों सहित   सैकड़ों भाई बहने उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें