आजादी के अमृत महोत्सव के तहत” स्वर्णिम भारत की पहचान आत्मनिर्भर किसान अभियान” का उद्घाटन

0
269

भरतपुर ,राजस्थान। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भरतपुर सेवा केंद्र पर विश्व शांति भवन के प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत” स्वर्णिम भारत की पहचान आत्मनिर्भर किसान अभियान” का उद्घाटन मुख्य अतिथि भ्राता गणेश मीणा जी संयुक्त निदेशक, उद्यान संभाग भरतपुर,अध्यक्षता राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी जी सह प्रभारी आगरा सब जोन, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका  ब्रह्मा कुमारी बबीता दीदी प्रभारी रूपबास, भ्राता सतीश सोगवाल,प्रधान पंचायत समिति सेवर, भ्राता देवेंद्र कुमार,विकास अधिकारी सेवर, भ्राता योगेंद्र शर्मा जी एग्रीकल्चर विभाग भरतपुर,भ्राता योगेंद्र चौधरी जी पूर्व निदेशक विटनरी हॉस्पिटल भरतपुर, ब्रह्माकुमारी कुमारी गीता बहन प्रभारी भुसावर के द्वारा दीप प्रजव्वलन कर किया गयाl
 आज इस सभागार में हम सभी को उपस्थित होने का अवसर मिला मैं सभी का अभिनंदन करता हूं आज हमें क्यों सोचने को विवश होना पड़ा कि हम आत्मनिर्भरता की ओर जाएँ भारत का किसान  आत्मनिर्भर हो गया आयात से निर्यात की स्थिति पर आ गए कृषि उत्पादन में हमारा भारत देश पूरे विश्व में दूसरे नंबर पर है यह सब मेहनती किसान भाइयों की वजह से ही आया है l हमारे जीवन का आधार है क़ृषि और क़ृषि का आधार है मिट्टी आज इस मिट्टी की दशा इतनी खराब होती जा रही है इसके अंदर से पोषक तत्वों की कमी रह गई है और वह कमी  हमारे अंदर फल सब्जी अनाज के माध्यम से आती जा रहा हैl वापस परंपरागत खेती को अपनाएं हमारी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों के माध्यम से चल रहा आत्मनिर्भर किसान अभियान  निश्चित रूप से हमारे जीवन को एक नई दिशा देंगे और हम शुभकामनाएं भी करते हैं कि आपके प्रयास सफल हो क्योंकि कृषि शोषण कि नहीं पोषण की विधि है l किसान भाई की सेवा ही एक ईश्वर की सेवा के बराबर हैl जन जन तक पहुंचने के लिए यह अभियान बहुत जरूरी है इसके लिए हमें किसान भाइयों का उत्साहवर्धन करना पड़ेगा मनोबल बढ़ाना पड़ेगा मनोबल बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाये जा रहे है मेरी आप सभी अभियान यात्रीयों के लिए शुभकामनाए है आपका अभियान सफल रहे यहाँ आकर मुझे बहुत ही आत्मिक शांति की अनुभूति हुईये उदगार मुख्य अतिथि के रूप मैं भ्राता गणेश मीणा जी सयुंक्त निदेशक उद्यान, संभाग भरतपुर ने मुख्य अतिथि के रूप मैं व्यक्त किये l
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी ने बताया प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज का कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग राष्ट्रीय स्तर पर अपना कार्य कर रहा है इस अभियान का वर्चुअल उद्घाटन देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 20 जनवरी 2022को किया अंतराष्ट्रीय मुख्यालय माउन्ट आबू मैं किया,ब्रह्माकुमारीज के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग की तरफ से नागपुर में 20 मार्च 2022 को इस अभियान का विधिवत उद्घाटन किया, 18 अप्रैल 2022  अभियानों के साथ इस अभियान का उद्घाटन किया गया इस अभियान के अंतर्गत हमारे पांच अभियान यात्री सम्मिलित होते हैं किसानों को एकत्रित करके जागरूक करते हैं अन्नदाता किसान जिसका प्रत्येक मानव प्राणी ऋणी है जिसे पालना का नेक्स्ट टू गॉड माना जाता था जीवन दाता ईश्वर है और अन्नदाता धरतीपुत्र किसान है आज वह अपने कर्तव्य को आमूलचूल लोभ के कारण व्यसनों के कारण, विकारों के कारण,उसने अपनी शैली को बदल डाला, जिसका परिणाम आज का किसान सर पर हाथ रख कर रो रहा है हमारी धरती मां की उर्वरक  शक्ति नष्ट हो गई है कहते है अति सर्वत्र वर्जियते है आज हमारी धरती मां रासायनिक खादों से उत्पादन नहीं दे पा रही प्राकृतिक प्रकोप ने भी किसान को कष्ट एवं दुख दिया है विज्ञान का नियम है जो देते हैं वह वापस मिलता है देश के प्रधानमंत्री ने इस कार्य को जो ब्रह्मा कुमारीज का सन 1937 से नियम है जैसा खाएंगे अब ऐसा बनेगा मन मन से ही मानव बना है हमारे गांव पहले गोकुल गांव हुआ करते थे भाईचारा गांव में होता था आज वह सब कहां लुप्त हो गया अब हमें पुनः पारंपरिक खेती को अपनाना पड़ेगा
 आपने बताया भरतपुर शहर में 7 अभियान निकालने का प्रयास किया है एक अभियान 75 गांव में होकर गुजरेगा जब कृषक आजाद होगा इन कुरीतियों से तो हमारा देश भी आजाद होगा आप संसाधनों की भौतिकता को यूज कीजिए लेकिन उसमें प्रभु प्रेम के प्रभु प्रीत के मानवीय मूल्यों के संगीत को बजाएं जिससे मन हमारा शक्तिशाली एवं सशक्त बने  यह अभियान 1,000  प्रोग्राम 2,000 अभियान यात्री के माध्यम से 100000 गांव तक पहुंचेगाl
मुख्य बक्ता ब्रह्मा कुमारी गीता बहिन ने बताया भारतीय कृषि की सबसे बड़ी विशेषता थी की  किसान का धरती माँ, प्रकृति, तथा गोवंस से भावनात्मक रिश्ता हुआ करता था भूमि हमारी माता है आकाश हमारा पिता है हम उसके पुत्र है ऐसा मन का भाव प्रत्येक किसान का हुआ करता था अब पुनः वही परम्परा और उसी पद्धति को अपनाना होगा तब ही हम अपनी धरती माँ की रक्षा कर सकते है l
 भ्राता सतीश सोगवाल प्रधान पंचायत समिति सेवर, भ्राता देवेंद्र कुमार विकास अधिकारी सेवर, भ्राता योगेश शर्मा एग्रीकल्चर ऑफीसर भरतपुर, भ्राता देवेंद्र चौधरी पूर्व निदेशक विटनरी हॉस्पिटल भरतपुर, भ्राता नत्था सिंह जी ने भी अपनी शुभकामनायें दी एवं बताया की जैविक एवं यौगिक खेती करने से हमारा अन्न शक्तिशाली, पोस्टिक, बनता है और लागत मैं भी बढ़ोतरी होती है l
 राज योगिनी ब्रह्मा कुमारी बबीता दीदी के द्वारा खेती पर संकल्पओं के माध्यम से प्रकंपन्न कैसे फैलाएं इस विषय पर राजयोग का अभ्यास कराया l कार्यक्रम के अंत में अभियान यात्री ब्रम्हााकुमारी प्रवीणा बहन ब्रह्माकुमारी योग्यता बहन को सम्मानित अतिथियों के द्वारा कलश प्रदान किया गया l एवं ब्रह्माकुमार जय सिंह भाई एवं भगवान सिंह भाई,ब्रह्मा कुमार तरुण भाईएवं रामनारायण भाई को शिव ध्वज प्रदान कर अभियान यात्रीओं को हरी झंडी दिखाकर अभियान को रवानगी दी गई यह अभियान सेवर तहसील की सभी ग्राम पंचायतों, बर्षो, बेहनेरा, सुनारी, bachchamdi, खैमरा, रुंध इकरन, उदरा, घुसयारी, चिकसाना, इकरन, फुलवारा, पीपला, मर्डरपुर, बराखुर, जाटोली रथवान, जघिना, हथेनी, बिलोठी, मुडोता, माडोनी, मुरवारा, मलाह, लुधावाई, बांसी, महुआ, झारोली, पार, कुम्हा, मोरोली, तुहिया एवं कुम्हेर तहसील की सभी ग्राम पंचायतों मैं निकाला जाएगा
कार्यक्रम के अंत मैं सभी सम्मानित अतिथियों को ईश्वरीय प्रसाद, साहित्य एवं सौगात प्रदान की गईइस अवसर पर भ्राता जुगल किशोर सैनी, भ्राता जगनप्रशाद गर्ग, रमेश गर्ग, गजेंद्र सिंह, रामनारायण, ब्र.कु.योगिता बहिन ,ब्रह्माकुमारी पावन  ,बहिन ,ब्रह्माकुमारी जागृति बहिन एवं सैकड़ों किसान भाई उपस्तित रहे। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें