जयपुर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूर्व काउंटडाउन दिवसों की श्रृंखला के 50 वे पायदान पर जयपुर में 2 मई को आयोजित “योग महोत्सव-2023

0
216

जयपुर – वैशाली नगर।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 100 दिवसीय  काउंट डाउन के तहत देशभर में प्रतिदिन योग के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “हर घर योग हर आंगन योग” की मुहिम के तहत आयुष मंत्रालय के मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान द्वारा राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र की उपस्तिथि में “योग महोत्सव 2023” में जयपुर के करीब दस हज़ार योग प्रेमियों ने सामूहिक योग प्रोटोकॉल अभ्यास किया।
राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने कहा कि शास्त्रों में योग को स्वस्थ जीवन की कला और विज्ञान कहा गया है।  योग को हमारे यहां शुरू से ही स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन के साथ जीवन के एक आदर्श तरीके के रूप में स्वीकार किया गया है।  
भारत की इस महान परंपरा को विश्व के लिए उपयोगी मानते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, जो हमारी परंपरा और संस्कृति की वैश्विक संस्कृति है। उन्होंने कहा कि योग जीवन का आदर्श तरीका है, जिससे मन न केवल अपने लिए बल्कि पूरे विश्व के कल्याण के विचार से जुड़ा होता है।

केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि योग को विज्ञान की पद्धति मानकर आज दुनिया भर में मनाया जा रहा है। देश के गांव-गांव तक योग की संस्कृति का प्रसार करने के लिए संकल्पित हो कर कार्य किया जा रहा है।  देश एवं दुनिया में प्रति वर्ष मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए इस बार काउंटडाउन की श्रृंखला में जयपुर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान की संस्कृति में योग का  पुराना साम्य रहा है। योग हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बने, इसके लिए देश में अभूतपूर्व प्रयास किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर केन्द्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री महेन्द्र मुंजपारा, केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी सहित सांसदगण, जनप्रतिनिधिगण एवं आमजन उपस्थित रहे।

इस आयोजन में सक्रिय सहभागिता दर्ज कराने वाले योगाचार्यों व योग संस्थानों के प्रतिनिधियों का
केंद्रीय आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने साफा पहनाकर एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा, महापौर सौम्या गुर्जर व योग महोत्सव 2023 के आयोजक मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के निदेशक डॉ. ईश्वर वी. बसवरड्डी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिनमें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुषमा दीदी, योगा पीस संस्थान के योगाचार्य ढाकाराम, क्रीड़ा भारती राजस्थान से मेघ सिंह चौहान, पतंजलि योगपीठ से श्री कुलभूषण बैराठी, गायत्री परिवार से केदार शर्मा, केशव विद्यापीठ समिति से धनंजय सिंह, आरोग्य भारती से श्रीराम तिवारी, योग विशेषज्ञ हिमांशु पालीवाल, योगी मनीष भाई विजयवर्गीय, आयुर्वेद विभाग से डॉ जितेंद्र कोठारी, राजस्थान विश्वविद्यालय से रमाकांत शर्मा, संस्कृत महाविद्यालय से नवनीत, गुरुकुल योग संस्थान से महेंद्र सिंह राव, योग स्थली से हेमलता, उमेश शर्मा, योगपथ संस्थान से सत्यपाल सिंह, गौतम योगा से प्रियकांत गौतम, योग विशेषज्ञ अलका आत्रे, योगाचार्य विशाल मोदी, जयपुर योगा लीग से डॉ. अभिनव जोशी, फिट योगा से अरविंद सिंह, आदि को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयुष मंत्रालय सचिव वैद्य राजेश कोटेचा, जयपुर नगर निगम ग्रेटर के उप महापौर पुनीत कर्णावट, भवानी निकेतन समिति के राजेंद्र सिंह, मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के प्रोफेसर गुरुदेव एवं दिलीप कुमार भी उपस्थित रहे।
ब्रह्माकुमारीज़ जयपुर की ओर से 2000 भाई बहनो नेइस विशाल कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें