झोझूकलां (हरियाणा): हीलिंग हिमालय संस्था के संस्थापक भाई प्रदीप सांगवान जो हिमालय के स्वच्छता एवं पर्यावरण के लिए जाने जाते हैं जिनकी चर्चा 27 दिसंबर 2020 तथा 27 अप्रैल 2023 को मन की बात में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जिक्र किया था ऐसे स्वच्छता एवं पर्यावरण के जाने माने हस्ती को ईश्वरीय सौगात भेंट करते हुए ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन तथा नीलम बहन आदि।
झोझूकलां :हीलिंग हिमालय संस्था के संस्थापक भाई प्रदीप सांगवान को ईश्वरीय सौगात भेंट करते हुए
RELATED ARTICLES



