गांधीनगर : 5 से 12 क्लास के बच्चों के लिए 14 से 21 मई 2023 दौरान हुआ 3D Summer Camp आयोजन

0
234

गांधीनगर,गुजरात : सेवाकेन्द्र  द्वारा  5 से 12 क्लास के बच्चों के लिए 14 से 21 मई 2023 दौरान हुआ 3D Summer Camp आयोजन.

स्कूल के वेकेशन पिरियड को सुवर्ण यादगार बनाने हेतु प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्याल्य सेक्टर.28 गांधीनगर प्रभारी आदरणीय कैलाश दीदीजी ने  सेवाकेन्द्र के ‘पीस पार्क हॉल’ में  ही 5 से 12 क्लास के बच्चों को Divine, Devotional,  Dynamic बनाने हेतु  दिनांक: 14 से 21 मई, 2023  रोज सुबह 8.30 से 10.00 ‘3D Summer Camp’ आयोजित किया गया था.

Value Based Development, Improving Concentration, Awekening Classes, Spiritual Activities, Creative Meditation, Musical Excersise विषयो पर चले इस आठ दिन के समर केम्प में फेकल्टी  (1) डॉ. योगेशभाई ने बहुत ही बढीया ढंग से योग सिखाया,  (2) भ्राता मयुरभाई ने सभी को अनोखी रीती से सभी को सेल्फ डिफेन्स की मास्टर ट्रेनींग दी वही (3) भगिनि धृतीबेन दवे ने क्राफ्ट मेकिंग की ट्रेनिंग दी, (4) कुमारी आशाबेन पटेल ने सभी को वेराइटी डान्स सिखाया, जबकी पूरे ही केम्प का बखुबी आयोजन सह संचालन गांधीनगर सेवाकेन्द्र की राजयोगा टीचर बी.के.कृपलबेन ने किया .

बच्चों को ज्ञान, शिक्षा, ट्रेनिंग  के साथ साथ गम्मत और उससे भी आगे रोज वेरायटी टोली, आईस्क्रीम, चोकलेट्स  भी दी जाती रही जिसके फल स्वरुप  इस केम्प का 42 बच्चों ने बडे उमंग उत्साह से बड चढकर लाभ लिया जिन्हे आदरणीय कैलाश दीदीजी द्वारा 21 मई 2023 रविवार को हुए क्लोजींग सेरीमनी में सभी बच्चे उन्नति के साथ सदा परमात्म आशीर्वाद से जीवन के नित नये उन्नति के शिखर पर आगे बढते रहो ऐसी शुभ कामनाओं के साथ बाबा के घर से Everlasting Memory के तौर रूप बहुत ही बढिया, आकर्षक सटीफीकेट भी एनायत किया गया .

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें