मरोली, गुजरात: ब्रह्माकुमारीज़ शाखा द्वारा “नशा मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत “मिट्ठू बेन पीटीट व्यसन मुक्ति केंद्र तथा मेंटल हॉस्पिटल” (मरोली) में विशेष कार्यक्रम रखा गया।
नशा मुक्ति प्रवचन के बाद वहां ही कैंपस में वृक्षारोपण भी किया गया । कार्यक्रम में श्रीमती पल्लवी जोशी (व्यसन मुक्ति केंद्र इंचार्ज तथा काउंसलर), श्री दिनेश भाई पटेल (काउंसलर), तृप्ति बहन (मेंटल विभाग इंचार्ज) विशेष रुप से उपस्थित रहे लगभग 45 admit पेशेंट ने कार्यक्रम का लाभ लिया ।
ब्र. कु. मुकेश बहन (राजयोग सेवाकेंद्र इंचार्ज) ने बताया कि_ हमारे भारत देश को देवभूमि, भगवान की भूमि कहा जाता है, जहां पहले किसी प्रकार का व्यसन नही था। हमारी मानसिकता व संस्कृति में TV आदि के माध्यम से जबरदस्ती यह नशीली चीजें डाली गई है। अभी हमें इसके प्रति जागरूक होने तथा फिर से स्वर्णिम भारत बनाने की आवश्यकता है।व्यसन के शिकार ज्यादातर लोग मानसिक दबाव , तनाव तथा अनेक परिस्थितियों को कारण बताते हैं। परंतु मेडिटेशन के द्वारा हम अपनी स्वस्थिति को इतना श्रेष्ठ बना सकते हैं कि जिससे विपरीत परिस्थितियों में मानसिक संतुलन, तनाव मुक्त और व्यसन मुक्त सहज बना जा सकता हैं।
साथ साथ व्यसन से हमेशा के लिए मुक्त होने के कई उपाय भी बताएं तथा सबको शपथ ग्रहण कराया गया तथा सामूहिक मेडिटेशन भी करवाया गया।
“व्यसनमुक्ति प्रदर्शनी के चित्रों का सेट” सेवार्थ, संस्था की तरफ से व्यसन मुक्ति केंद्र को भेंट किया गया।
श्रीमती पल्लवी जोशी (व्यसन मुक्ति केंद्र इंचार्ज तथा काउंसलर) सबको अपने सद विवेक से सुनी हुई सभी बातों पर चिंतन करने के लिए कहा तथा वृक्षारोपण के साथ मन में सकारात्मकता का वृक्षारोपण अनिवार्य बताया। उन्होंने संस्था के साथ अभियान में जुड़ने की भी इच्छा प्रकट की।
तत्पश्चात वृक्षारोपण करके कार्यक्रम संपन्न हुआ।
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर मरोली : वृक्षारोपण तथा व्यसन मुक्ति कार्यक्रम