गांधीधाम,गुजरात: 05 जून ,2023 विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में गांधीधाम स्थित दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी रोटरी फोरेस्ट मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।300 से अधिक वृक्षों का रोपण रोटरी फॉरेस्ट के परिसर में किया गया । कार्यक्रम में रोटरी प्रेसिडेन्ट श्री भगवानदास गुप्ता जी , रोटरी बोर्ड मेंबर बी.के देवेंद्र भाई अग्रवाल जी, रोटरी फॉरेस्ट कमेटी मेंबर एवं संचालक श्री रोहित हडिया और रोटरी सेक्रेटरी श्री विनेश तेजवानी जी उपस्थित रहे और सबने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में शुभ भावन एवं शुभकामनाएं व्यक्त की साथ ही साथ राजयोग मेडिटेशन से रोटरी फॉरेस्ट परिसर में जो शांति का वातावरण बना उस पर सबने अपने अपने अनुभव भी शेयर किये । आदिपुर सेवा केन्द्र इन्चार्ज बी.के भारती दीदी ने पर्यावरण दिवस सत्य महत्व बताकर सभी को पर्यावरण संरक्षण प्रतिज्ञाएँ करवाई । गांधीधाम भारत नगर सेवा केन्द्र इन्चार्ज बी.के सरिता ने विश्व पर्यावरण दिवस की सभी को शुभेच्छा देते हुए वृक्षारोपण के नारे बुलवाये । इस कार्यक्रम में करीब 60 से अधिक भाई-बहनों ने लाभ लिया और वृक्षों का रोपण भी किया ।
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर गांधीधाम: विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष मे दीनदयाल पोर्ट ऑथोरिटी रोटरी फोरेस्ट...