भिलाई:शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुक्तिधाम स्कूल में “तनाव मुक्ति शिविर एक नई उड़ान” के सातवें दिन विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

0
217

बुद्धि के अभिमान के फलस्वरूप पृथ्वी का अंधाधुंध दोहन कर दिया….

(तनाव मुक्ति शिविर एक नई उड़ान का सातवां दिन)

भिलाई,छत्तीसगढ़:  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजयोग भवन द्वारा रामनगर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुक्तिधाम स्कूल में प्रारंभ “तनाव मुक्ति शिविर एक नई उड़ान” के सातवें दिन विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया| भिलाई सेवा केंद्रों की निदेशिका  ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि धरती का बुद्धिमान प्राणी मनुष्य है जिसने अपने बुद्धि के अभिमान के फलस्वरूप पृथ्वी का अंधाधुंध दोहन कर दिया है| अब समय है सभी को एकजुट होकर हमारे धरती एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखे | हमारे संकल्पों का प्रभाव प्रकृति पर पड़ता है |

परमात्मा की संतान होने के कारण उनके सर्व शक्तियों पर हमारा अधिकार है, हमें उनसे कुछ भी मांगने की दरकार नहीं| धरती, प्रकृति के पांचो तत्व सहित पर्यावरण दूषित हो चूका है | कई शहरों में तो लोग शुद्ध हवा के लिए तरस रहे है | अब पूरे विश्व को एकजुट होकर हमारी धरती पर्यावरण को बचाना है।

कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के बच्चों के लिए आयोजित एक नई उड़ान में आज विशेष ड्राइंग एंड पेंटिंग की बारीकियों को बताने के लिए इस्पात नगरी भिलाई के सुप्रसिद्ध चित्रकार महेश चतुर्वेदी जी ने बच्चों को कहा की आप बच्चों के समुख आके मुझे अच्छा लगता है, आप सभी बच्चे आने वाले स्वर्णिम भारत का भविष्य हो |  हमारी कला महान लक्ष्य धारणा के साथ समाज, देश विश्व में परिवर्तन लाये|

इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक तथा स्थानीय नागरिकों ने ब्रह्माकुमारी संस्था के अथक सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा प्रातः सात से आठ “तनाव मुक्ति शिविर “ तथा 9:00 से 10:00 तक बच्चों के लिए “एक नई उड़ान” फिर संध्या 7:00 बजे से 8:00 बजे तक शिविर तीन टाइम अथक होकर ब्रह्माकुमारी संस्था की दीदीया  और भाई बहने  कार्य कर रहे हैं|  पिछले हफ्ते भर से रामनगर का वातावरण तनाव मुक्त होता जा रहा| यह आयोजन  क्षेत्र में नशामुक्ति के लिए भी अत्यंत लाभकारी है |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें