मुजफ्फरपुर:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए

0
94

मुजफ्फरपुर,बिहार: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. ब्रह्माकुमारिज़ मुज़फ़्फ़रपुर द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पे पूरे शहर में विभिन्न संस्थाओं के साथ मानवता के लिए राजयोग और साथ ही शारीरिक योग सिखाया एवं योग-योगा को फ़ेस्टिवल के रूप में मनाया गया !

जैसे की LS कॉलेज *, *ज़िला स्कूल * *सिविल कोर्ट *, *खुदीराम स्टेडियम डॉक्टर्स के लिये योगा डे फेस्टिवल , *शाहिद ख़ुद्दीराम बॉस केंद्रीय कारा *युवा एवम् महिला के लिए योग और साथ ही *सुधा मिल्क डेरी एंड फ़ैक्टरी * में अधिकारियों के लिए योग दिवस
उनकी कुछ झलकियाँ …

आभार : ब्रह्मकुमारी सीता बहन ,ब्रह्माकुमारीं पुष्पा बहन ,ब्रह्माकुमारी गुड़िया बहन ,ब्रह्मकुमारी ख़ुशबू बहन ,बीके प्राची बहन ,बीके पूनम बहन ,बीके नित्यानन्द भाई ,प्रदीप झा भाई ,बीके भास्कर भाई ,बीके अरविन्द भाई ,बीके फ़लक भाई ,बीके वीरेन्द्र भाई (माउंट आबू ) बीके अमन भाई ,बीके शिव प्रकाश भाई ,बीके सोभकान्त भाई इन सभी राजयोगी भाई – बहनों ने ये सारे पाँच अलग -२ योगा डे फेस्टिवल को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान निभाया  और साथ ही बापदादा और राजयोगिनी रानी दीदी के शुभ संकल्पों को साकार किया !

ब्रह्माकुमारीज एवं एलएस कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन सैकड़ों लोगों ने लाभ लिया. जिसमें प्राचार्य डॉ ओपी राय, योग प्रशिक्षक प्रदीप झा,बीके डॉ फणीश चंद्र, बीके पुष्पा,बीके भास्कर,डॉ खुशबू, इं.वीरेंद्र भाई,बीके शिवप्रसाद की अहम भूमिका रही. यहां पर आशुतोष कुमार ने बताया ब्रह्माकुमारीज द्वारा कराए जा रहे म्यूजिकल योगा को नियमित एक वर्ष करने से मेरा वजन 125 किलो से घटकर अब 90 किलोग्राम हो गया है. वही,जिला विधिक सेवा प्राधिकार के आमंत्रण पर ब्रह्माकुमारीज की टीम ने जाकर योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया. ब्रह्माकुमारीज  के योग प्रशिक्षक नित्यानंद शर्मा ने सभी को योगासन का अभ्यास कराया. बीके अरविंद ने आत्मा के बारे में बोध कराते हुए अंतर्राष्टीय योग दिवस पे प्रकाश डाला साथ ही बीके सीता बहन ने राजयोग का जीवन पे प्रयोग एवम् महत्व को समझाते हुए राजयोग का अभ्यास कराया.जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह,जिला विधिक प्राधिकार के सचिव उमाशंकर कुमार एवं गणमान्य न्यायाधीशों ने उमंग-उत्साह से भाग लिया. मुजफ्फरपुर ऑर्थोपेडिक क्लब द्वारा शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें योगाचार्य एवं ब्रह्माकुमारी ईविवि से म्युजिकल योगा का अभ्यास बीके डॉ फणीश चंद्र ने कराया. बीके सीता बहन ने राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया. अध्यक्ष डॉ उपेंद्र प्रसाद,विशिष्ट अतिथि डॉ पीसी वर्मा ने नियमित योगाभ्यास को आवश्यक बताया.सचिव डॉ कंचन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया. मुख्य रूप से डॉ गौतम, डॉ जयंती कुमारी,अभय प्रसाद,राजीव कुमार,सुनीत कुमार, समाजसेवी एचएल गुप्ता,वैष्णवी प्रसाद ने भाग लिया.कार्यक्रम को सफल बनाने में इप्का फार्मा की अहम भूमिका रही. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया.योग प्रशिक्षक नित्यानंद शर्मा ने योगाभ्यास कराया बीके अरविंद ने राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया एवं डॉ फणीश चंद्र ने म्यूज़िकल योगा का अभ्यास कराया. महिला वार्ड में बीके सीता बहन एवं बीके पूनम बहन ने सभी को योग का अभ्यास कराया. इस अवसर पर कारा अधीक्षक  ब्रजेश मेहता,सब इंस्पेक्टर ज्योति कुमारी,एएसआई नीरज कुमार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे. सुधा डेयरी में भी योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.जिसमें बीके डॉ खुशबू,बीके शिव प्रसाद,इंजीनियर वीरेंद्र एवं बीके अमन ने सभी को राजयोग एवं म्यूजिकल योगा का अभ्यास कराया.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें