बीकानेर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

0
103

बीकानेर,राजस्थान। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बीकानेर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम बुधवार प्रातः पब्लिक पार्क परिसर में आयोजित हुआ। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी  विद्यालय से ब्र.कु.कमल बहन को योग का महत्व और राजयोग का अभ्यास करवाने के लिये विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया ।  जिसमें बड़ी संख्या में प्रशासन के साथ साथ बड़ी संख्या में आमजन ने भी भाग लिया। स्कूली विद्यार्थियों में भी योग के प्रति उत्सुकता देखने को मिली।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन थे। उन्होंने कहा कि योग और प्राणायाम सदियों से हमारी दिनचर्या का अंग रहे हैं। ये एक दिन के लिये नही है,शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए नियमित योगाभ्यास वरदान है। प्रत्येक व्यक्ति को इस ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के दौर में योग और प्राणायाम की प्रासंगिकता बढ़ी है।  इस दौरान जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, ए.डी.एम  सिटी हरि सिंह मीणा,न्यास सचिव यशपाल आहूजा, आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. नरेन्द्र कुमार शर्मा *सहित विभिन्न कार्मिकों, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, विद्यार्थियों ने निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास किया। आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक घनश्याम रामावत ने आगन्तुकों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें