बिजावर: गुलगंज रोड शिव सिटी कॉलोनी स्थिति ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पर संस्था की प्रथम मुख्य प्रशासिका मम्मा का मनाया गया स्मृति दिवस

0
145

अवगुणों का विनाश,सद्गुणों से नर, नारी की पालना करने वाली प्यार की सागर जगदंबा सरस्वती (मम्मा)

बिजावर,मध्य प्रदेश: गुलगंज रोड शिव सिटी कॉलोनी स्थिति ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पर संस्था की प्रथम मुख्य प्रशासिका मम्मा का मनाया गया स्मृति दिवस। जब-जब संसार में दिव्यता की कमी, धर्म की ग्लानि, समाज में अन्याय, अत्याचार,चरित्र में गिरावट व विश्व में अशांति के बीज पनपने लगते है, तब-तब  इन समस्याओं बुराइयों को समाप्त करने के लिए किसी महान विभूति का जन्म होता है इन्हीं में से एक महान विभूति थी जगदंबा सरस्वती (मामा)। जिनका बचपन का नाम राधे था, जिनका जन्म अमृतसर में हुआ। पढ़ाई हैदराबाद में हुई, राधे ने स्कूल की पढ़ाई मैट्रिक स्तर तक की थी।
जो बचपन से ही प्रतिभाओं की धनी सर्व गुणों की खान मानवीय मूल्यों की विशेषताओं से संपन्न थी जिन्होंने किसी को ज्ञान सुना कर नहीं बल्कि प्रैक्टिकल जीवन से प्रेरणा दी।
किसी भी विकारों का वशीभूत व्यक्ति उनके सामने आकर उनकी दिव्यता और पवित्रता के आगे झुक जाता था।


कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें