लखनऊ: त्रिपाठी नगर,उत्तर प्रदेश:
ज्ञान सरोवर में आयोजित कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग के राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग करने के पश्चात् लखनऊ वापस लौटे कृषि विभाग उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के लिए स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, ताकि उनका स्थानीय सेवाकेंद्र से निकट सम्बंध स्थापित हो सके।
एक दर्जन से अधिक अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिसमे निदेशक, राज्य कृषि प्रबंध संस्थान उत्तर प्रदेश डा. पंकज त्रिपाठी तथा उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम के प्रबंध निदेशक डा. जितेन्द्र कुमार तोमर विभागाध्यक्ष स्तर के अधिकारी थे। अन्य वरिष्ठ अधिकारियों मे असोसिएट प्रोफ़ेसर डा. पी के कनौजिया, डा. विजय कुमार सिंह, फार्म मैनेजर डा. जे पी गंगवार, सत्येंद्र कुमार तथा जिला कृषि अधिकारी अयोध्या ओ पी मिश्रा जी शामिल थे। सभी अधिकारियों ने मधुबन का अपना अनुभव साझा किया तथा ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया।
निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य कृषि प्रबंध संस्थान ने तपोवन में स्थापित योगिक खेती के माडल की खूब सराहना किया तथा अधिकारियों, कर्मचारियों और किसानों के ग्रुप को तपोवन प्रशिक्षण के लिए नियमित रूप से भेजने का अपना संकल्प दोहराया।
निदेशक, राज्य कृषि प्रबंध संस्थान उत्तर प्रदेश डा. पंकज त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम के प्रबंध निदेशक डा. जितेन्द्र कुमार तोमर, प्रोफ़ेसर डा. पी के कनौजिया, डा. विजय कुमार सिंह, फार्म मैनेजर डा. जे पी गंगवार, सत्येंद्र कुमार तथा जिला कृषि अधिकारी अयोध्या ओ पी मिश्रा जी तथा कृषि विभाग उत्तर प्रदेश के अन्य अधिकारियों को अलौकिक स्नेह मिलन के पश्चात ईश्वरीय सौगात तथा ज्ञान सरोवर में आयोजित कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग के राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग करने का प्रमाण पत्र देते हुए इंद्रा दीदी जी तथा नंदिनी बहन।