आगरा: मेंटरशिप प्रोग्राम फॉर करियर काउंसलर्स”(द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) का कार्यक्रम का आयोजन हुआ

0
128

आगरा,उत्तर प्रदेश: ब्रह्माकुमारी आर्ट गैलरी ऑफ़ स्पिरिचुअल लव एंड विजडम में “मेंटरशिप प्रोग्राम फॉर करियर काउंसलर्स”(द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) का कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम CA स्टाफ तथा ब्रह्माकुमारी बहनों ने किए दीप प्रज्वलित से किया कार्यक्रम शुभारंभ। इस कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि सीए रोहित रोवाटिया, (चेयरमैन – कैरियर काउन्सलिंग ऑफ़.ICAI) बी.के. सूरजमखी बहन, रुद्रपुर। वक्ता गौरव अग्रवाल, वक्ता यश गुप्ता, बी. के. संगीता बहन। पदाधिकारी विवेक अग्रवाल, आयुष गोयल, सचिव अजय जैन। उपाध्यक्ष का तिलक और बेच के द्वारा सावित्री बहन, साधना बहन, आरती बहन, योगेश बहन के द्वारा  अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के शुरुवात में कुमारी पायल ने एक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया।ब्रह्माकुमारी सूरजमुखी दीदी ने बताया कैरियर काउंसलिंग CA  के लिए अवश्य, हर संस्था का भी एकाउंट खाता अच्छी रीति चल सके। वैसे ही हर कार्य को करने के लिए बुद्धि का एकाग्र होना भी आवश्यक है। तभी मन कोई भी कार्य करते एकाग्र हो सकेगा।बी.के. संगीता बहन ने सेल्फ रियलाइजेशन के लिए सवाल जबाव द्वारा आत्मा का और परमात्मा से कनेक्शन जोड़ने की विधि बताई तथा स्ट्रेस फ्री रहने की एक्टिविटीज कराई। राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बी.के मधु बहन, माला बहन ने राजयोग मेडिटेशन से जीवन में सकारात्मक उपलब्धियों के बारे में सबको जागरूक किया।बी.के. गीता बहन ने राजयोग मेडिटेशन कमेंट्री के द्वारा योग का अभ्यास कराया। मंच का संचालन राजयोग ब्रह्माकुमारी ममता बहन ने किया।कार्यक्रम के अंत में बी.के. मधु दीदी, बी.के. माला दीदी ने मेंटरशिप प्रोग्राम मैं आए अतिथियों का मेमेंटो के द्वारा के द्वारा सम्मानित किया। तथा सीए रोहित रोवाटिया ने बहनों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें