फरीदाबाद: इंटरनेशनल योगा डे के उपलक्ष में जीएसटी ऑफिस NIT- 4 में कार्यक्रम आयोजित किया गया

0
152

फरीदाबाद,हरियाणा: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर 21d द्वारा इंटरनेशनल योगा डे के उपलक्ष में जीएसटी ऑफिस nit- 4 फरीदाबाद में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें जीएसटी ऑफिस के उच्च पद अधिकारी जिसमें श्री प्रमोद आईआरएस डिप्टी कमिश्नर श्री अनुज अग्रवाल आईआरएस ज्वाइंट कमिश्नर श्री भगवान सिंह मीना आईआरएस असिस्टेंट कमिश्नर श्री पोर्नोको रामकुमार आईआरएस असिस्टेंट कमिश्नर तथा उनके सभी कर्मचारियों ने इसमें भाग लेकर इसका पूरा पूरा लाभ उठाया. इस कार्यक्रम द्वारा जीएसटी ऑफिस के सभी कर्मचारियों को राजयोग मेडिटेशन तथा शारीरिक योग आसनों के बारे में बताया गया और सभी को भिन्न-भिन्न तरह के प्राणायाम जो कि हेल्दी रखने के साथ-साथ माइंड को रिलैक्स करते हैं. शारीरिक योगाभ्यास में उन्हें प्रैक्टिकली  बताया गया कि किस तरह से हम अपने posture और फ्लैक्सिबिलिटी का ध्यान रखते हुए अपने शरीर को फिट और हेल्दी रख सकते हैं. बीके प्रीति दीदी जी जो कि सेक्टर 21d फरीदाबाद ब्रह्माकुमारी सेंटर की मुख्य ने बताया कि आज मानव अपने स्वास्थ्य के लिए अपनी जीवन शैली को लेकर सजग हो रहा है. उन्होंने बताया कि हम अपने तन को स्वस्थ रखने के लिए अपने जीवन में जो भी परिवर्तन करना चाहते हैं उसके लिए मन का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है. उन्होंने बताया कि कैसे हम राजयोग मेडिटेशन के नियमित अभ्यास से स्वयं अर्थात मन को शक्तिशाली बना सकते हैं. बीके श्यामसुंदर भाई जो ब्रह्माकुमारीज के हेड क्वार्टर माउंट आबू से उपस्थित हुए उन्होंने बताया कि कैसे हम परमात्मा को जानकर उसका ध्यान करें तो परमात्मा जो सर्वशक्तिमान है उसकी सारी शक्तियां मुझ आत्मा रूपी बैटरी को सभी शक्तियों से भर देगी. श्री अनुज अग्रवाल जी ने बताया आध्यात्मिकता आपको किसी विशेष धर्म से नहीं जुड़ती वह आपको एक बेहतर इंसान बनाने में मदद करती है. इसलिए इसमें कुछ भी आपको अच्छा सीखने को मिलता है तो उसे ग्रहण कर जीवन में उन्नति की ओर बढ़ना चाहिए. जीएसटी के ऑफिसर ने ब्रह्माकुमारीज बहनों का बुके देकर स्वागत किया और प्लांट्स देकर उनका धन्यवाद किया. बीके बहनों ने भी ऑफिसर को ईश्वरीय सौगात भेंट की.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें