मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरआबू रोड : गॉडलीवुड स्टूडियो की बी के शिखा "उदयपुर वीमेन लीडरशिप...

आबू रोड : गॉडलीवुड स्टूडियो की बी के शिखा “उदयपुर वीमेन लीडरशिप अवार्ड ” से हुई सम्मानित

आबू रोड,राजस्थान: ओम शांति चैनल और म्यूजिक गॉडलीवुड  चैनल की  प्रमुख बहन बीके शिखा को ‘मूल्यनिष्ठ मीडिया ‘ के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान  के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन ‘ वर्ल्ड वीमेन लीडरशिप कांग्रेस ‘ द्वारा ‘उदयपुर महिला लीडर’ नामक उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्होंने मूल्यनिष्ट  मीडिया के संदर्भ में  मानवीय मूल्य आधारित  टॉक शो के 2000 से अधिक एपिसोड , 100 से अधिक डोक्युमेंट्री  साथ ही आध्यात्मिक गीतों का निर्माण किया है। इसी क्रम में महिला सशक्तिकरण और समग्र कल्याण पर आधारित –“मुस्कान” नामक  श्रृंखला के निर्माण अर्थ भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने उनके इस कार्य को खूब सराहा था । हम सभी उन्हें आध्यात्मिक मीडिया के क्षेत्र में उनके रचनात्मक कार्यो के लिए शुभकामनाएं देते हैं और कामना करते हैं की  परम पिता परमात्मा शिव बाबा, हमारी प्यारी दादियों और हमारे वरिष्ठों का आशीर्वाद सदा आपके पथ को आलोकित करता रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments