येवला,महाराष्ट्र: गुरुपूर्णिमा के निमित्त मा.शांताबाई जुनियर कॉलेज में विद्यार्थीयों को मार्गदर्शन करने के पश्चात वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष श्री.अरुण भांडगेसर, प्रिन्सिपल श्री.सचिन सोनवणे, सर श्री.अल्ताफ खानसर, मुख्याध्यापिका सौ.जयश्री परदेशी मॅडम, माजी सरपंच सौ.वनिता सोनवणे, संचालक श्री.आर.बी.गायकवाड सर तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
