करेली: चिकित्सक सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन स्थानीय सेवा केंद्र प्रभु उपहार भवन में किया गया

0
127

ब्रह्माकुमारीज के द्वारा की जा रही मानसिक चिकित्सा सर्वोत्तम चिकित्सा है _डॉक्टर विश्वनाथ सोनी          

करेली, मध्य प्रदेश।: राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में चिकित्सक सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन स्थानीय सेवा केंद्र प्रभु उपहार भवन में किया गया। जिसमें नगर के शासकीय चिकित्सालय से डॉ.अदिति ध्रुवे (bmo kareli) करेली,नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ . S.K. नेमा,डॉ विश्वनाथ सोनी, डॉ. T.S. चौहान (सेना सेवानिवृत), डॉ आशीष नेमा,डॉ प्रवीण वाधवा, डॉ आनंद सिसोदिया सहित 35 से अधिक चिकित्सको ने अपना अमूल्य समय दिया lआगंतुक चिकित्सक गणों का ब्रह्माकुमारी बहनों ने फूल ,गुलदस्ता, बैज तथा पगड़ी पहनाकर स्वागत किया , फरिश्ते ग्रुप की बाल कलाकार द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। ब्रह्माकुमारी प्रीति दीदी सहित समस्त चिकित्सक गणों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया    इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सोनी ने कहा की शारीरिक चिकित्सा के साथ-साथ मानसिक चिकित्सा की भी अति आवश्यकता है ,मन की चिकित्सा से समाज,देश और विश्व को मानसिक और शारीरिक रूप से निरोगी बनाया जा सकता है। ब्रह्मा कुमारीज के द्वारा देश ही नहीं पूरे विश्व में सर्वोच्च मानसिक चिकित्सा का कार्य किया जा रहा है।अपना मुख्यालय का दौरा का अनुभव सुनाते हुए डॉक्टर सोनी जी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज माउंट आबू धरती पर स्वर्ग है। डॉ. नेमा ने कहा कि पैसा तो सभी कमाते हैं लेकिन चिकित्सक गण मरीज के लिए समर्पित रूप से अहर्निश सेवा करते हैं। ब्रह्माकुमारीज के द्वारा हमारा सम्मान किया जा रहा है ,हम इसकी सराहना करते हैं और आगे भी इसी तरह प्रोत्साहन की कामना करते हैं।       डॉ अदिति ने इस आयोजन के लिए ब्रह्माकुमारीज का धन्यवाद किया l अन्य चिकित्सक गणों ने भी शुभकामनाएं प्रेषित की। ब्रह्मा कुमारीज की ओर से बीके मुकेश भाई ने सभी चिकित्सक बंधुओं का आभार व्यक्त कियाl ब्रह्माकुमारी बहन जी ने सभी को प्रभु प्रसाद देकर ईश्वरीय वरदान से सम्मानित किया।  सभी चिकित्सक गणों ने एक साथ खुशी से इन यादगार लम्हों को ग्रुप फोटो निकलवाकर कैमरा में सुरक्षित करायाअंत में सभी ने बड़े प्रेम से ब्रम्हाकुमारी बहनों के द्वारा निर्मित ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें