दिल्ली ,डेरवाल नगर। जी टी करनाल रोड औद्योगिक क्षेत्र में ब्रह्माकुमारीज द्वारा ‘राजयोग द्वारा तनाव मुक्त जीवन’ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।ब्रह्माकुमारी लता बहन तथा ब्रह्माकुमारी प्रीत बहन ने आध्यात्मिक ज्ञान द्वारा प्रकाशित जीवन शैली तथा राजयोग के अभ्यास से सशक्तिकरण द्वारा कैसी भी परिस्थिति को सहजता से पार करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर अनेक उद्योग व्यवसायी उपस्थित रहे।
दिल्ली : राजयोग द्वारा तनाव मुक्त जीवन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
RELATED ARTICLES







