नरसिंहपुर: अगर नियमित मेडिटेशन किया जाए तो अनेक बीमारियां स्वतः समाप्त हो जाएंगी

0
74

नरसिंहपुर,मध्य प्रदेश। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में चिकित्सक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। आमंत्रित अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भ्राता डॉक्टर प्रदीप धाकड़ , सिविल सर्जन भ्राता डा. मुकेश जैन , वरिष्ठ शल्य चिकित्सक भ्राता डॉ. के के साहू , वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस के निगम, बी के कुसुम दीदी जी सहित अनेक चिकित्सक गणों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बी के भाई बहनों ने तिलक ,पगड़ी ,बैज ,एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया तथा बच्चों ने भी मनमोहक स्वागत नृत्य से आगंतुक समस्त चिकित्सक गणों का अभिनंदन किया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी भ्राता डॉ प्रदीप धाकड़ जी ने कहा अगर नियमित मैडिटेशन किया जाए तो अनेक बीमारियां स्वतः समाप्त हो जाएंगी। ब्रह्माकुमारीज के द्वारा जो मुरली सुनाई जाती है उसमें ज्ञान की सकारात्मक बातें सुनाई जाती हैं , मैं भी शिवानी दीदी को सुनता हूं।सिविल सर्जन भ्राता डॉ मुकेश जैन ने भी डॉक्टर्स दिवस की शुभकामनाएं दी।वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एसके निगम जी ने कहा कि ब्रह्मा कुमारीज के द्वारा इतना अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया गया,मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं ।क्षेत्रीय जिला संचालिका ब्र कु कुसुम दीदी जी ने समस्त डॉक्टर्स को नेक्स्ट टू गॉड की संज्ञा से सम्मानित करते हुए कहां कि आप सभी चिकित्सक बंधु अपने आराम चैन को भी त्याग कर मरीजों की दिल से सेवा करते हैं ,ऐसे आप सभी चिकित्सक बंधुओं का सम्मान करते हुए हमे अत्यंत हर्ष हो रहा है।वरिष्ट शल्य चिकित्सक भ्राता डॉक्टर के के साहू जी , बाल रोग विशेषज्ञ डा प्रदीप गुप्ता जी, बाल रोग विशेषज्ञ भ्राता डा अशोक नायक सहित अनेक डॉक्टर्स ने शुभकामनाएं दी।बहन डॉक्टर शुभलक्ष्मी बहन सिंघाई ने संस्था के अनुभवों को सभी के साथ साझा किया।बीके कुसुम दीदी जी ने सभी का ईश्वरीय सौगात से सम्मान किया। भ्राता बीके मुकेश नेमा जी ने आगंतुक समस्त चिकित्सक बंधुओं का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के अंत में सभी ने ईश्वर की याद में बड़े से प्रेम से ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें