बदायूं :पुलिस प्रशासन की तरफ से नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम

0
149

नशा मुक्त भारत अभियान प्रोग्राम के पश्चात  बरेली मंडल आईजी भ्राता डॉ राकेश कुमार जी को ईश्वरीय सौगात देते हुए बीके अरुणा बहन वह साथ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भ्राता डॉक्टर ओपी सिंह जी व जिलाधकारी भ्राता मनोज कुमार सिंह जी

बदायू (यूपी) : नशा मुक्त भारत के तहत  डाइट ऑडिटोरियम में पुलिस प्रशासन की तरफ से प्रोग्राम रखा गया जिसमें ब्रह्माकुमारी बहनों को राजयोग मेडिटेशन के लिए बुलाया गया ,ब्रह्माकुमारी अरुणा बहन ने कहा कि आज युवा पथ भ्रमित हो रहा है पथ भ्रमित होने के कारण पाश्चात्य शैली अपनाने के कारण पतन की ओर बढ़ता जा रहा है l और l आज का युवा नशे की गिरफ्त में आ गया है यह एक चिंता का विषय बन गया है परंतु ब्रह्माकुमारी संस्था आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग मेडिटेशन से लोगों के नसों को छुड़ाने का कार्य कर रही है l और आज और आज हम यह विश्वास दिलाते हैं हम सब मिलकर यदि आपका यह कार्य को पूरा करेंगे l तथा भारत को नशा मुक्त बनाएंगे l साथ में नशा मुक्त होने की प्रतिज्ञा भी कराएं l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भ्राता डॉ ओ पी सिंह जी, ने कहा की ब्रह्माकुमारी संस्था समाज के हर वर्ग तक अपनी पहुंच बना चुकी हैl राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास से  अभ्यास से व्यक्ति अपने मन को परम शक्ति से जोड़ता है जिससे व्यक्ति stress-free भी होता है l इसलिए सभी से उन्होंने अनुरोध किया कि सभी थोड़ा समय निकालकर ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र पर अवश्य जाएं l और इस राजयोग मेडिटेशन का सभी लाभ लें l  और उन्होंने कहा कि सभी से मेरा अनुरोध है कि  चाहे 10 मिनट के लिए राजयोग मेडिटेशन के लिए सेवा केंद्र पर अवश्य जाएं l जिला अधिकारी भ्राता मनोज कुमार सिंह जी ,ने कहा कि यह संस्था निस्वार्थ भाव से सेवा करती है l मेडिटेशन का जीवन में होना बहुत आवश्यक है l बरेली मंडल से आईजी भ्राता डॉ  राकेश कुमार सिंह जी ,ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि मेडिटेशन से नशा मुक्त अवश्य ही हो जाएंगे lपुलिस अधीक्षक भ्राता अमित किशोर श्रीवास्तव जी, व ग्रामीण एसपी भ्राता अजय प्रताप सिंह जी, वह बदायूं जिले का समस्त प्रशासन अधिकारी, विद्यार्थी व अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे , सभी को ईश्वरीय सौगात भी भेंट की गई l

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें