आमगाॅव बड़ा ,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय करेली के अंतरगत आमगांव बड़ा में आज 31 मई को विश्व तंबाकू दिवस मनाया गया। नगर के मुख्य मार्ग से नशा मुक्ति रैली विभिन्न नारों के साथ निकाली गई रैली का समापन विवेकानंद हाई सेकेंडरी स्कूल मैं आकर हुआ । नशा मुक्ति के लिए शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर आशुतोष देवलिया जी, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती मालती देवी ,विवेकानंद हाई सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती शीलू बहन और पत्रकार आशीष पसारी जी सहित नगर के प्रतिष्ठित लोग भी मौजूद रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वर्षा दीदी ने अतिथियों का पुष्प फूलों द्वारा स्वागत किया। कुमारी मनु ने अतिथियों के लिए स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया, कार्यक्रम में अन्य बच्चों ने भी नृत्य नाटिका के द्वारा नशे से होने वाले नुकसान और बीमारियों के विषय में समझाया। नगर के प्रतिष्ठित डॉक्टर आशुतोष दिवालिया जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में व्याप्त नशे की बीमारी का मुख्य कारण है नशे की सहज उपलब्धता और जो नशे में लिप्त हैं उन्हें हम अपने समाज अपने व्यवहार से दूर कर देते हैं जिस कारण से उनका संपर्क मेंं केवल और केवल वही लोग रह जाते हैं जो नशे में लिप्त हैं और वह फिर नशे से बाहर नहीं निकल पाते है।
आमगाॅव (बड़ा)सेवा केंद्र से ब्रह्मा कुमारी राजयोगिनी अनुपमा दीदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि एक बार जो नशे की लत लग जाती है और उसे फिर जितना समय होता जाता है हम उसकी उतनी गिरफ्त में आते जाते हैं और फिर उस से बाहर निकलना लगभग असंभव हो जाता है । राजयोग ही है जो अध्यात्म के द्वारा हमें इससे निकलने में सहयोग प्रदान करता है और इसके द्वारा हम इस नशे की दुनिया से बाहर निकलकर सुखी और पारिवारिक जीवन शुरु कर सकते है l शिविर में आए हुए अन्य नगर वासियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और नशे से होने वाले नुकसान के विषय में आदरणीय दीदी जी ने विस्तार से समझाया और लोगों को अपने जीवन में आध्यात्मिकता के द्वारा नशे से दूर जाने हेतु प्रेरित किया ।