मुख पृष्ठसमाचाररतलाम:नवनिर्मित अनुभूति सभागृह का भव्य उद्घाटन समारोह - परम आदरणीय सूरज भाई...

रतलाम:नवनिर्मित अनुभूति सभागृह का भव्य उद्घाटन समारोह – परम आदरणीय सूरज भाई जी द्वारा दो दिवसीय योग तपस्या भट्टी

रतलाम,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के डोंगरे नगर स्थित दिव्य दर्शन भवन के नवनिर्मित अनुभूति सभागृह का भव्य उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में माउंट आबू से पधारे परम आदरणीय राजयोगी तपस्वी सूर्य भाई जी, इंदौर जोन के क्षेत्रीय निदेशक राजयोगिनी हेमलता दीदी, भिलाई क्षेत्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी और उज्जैन क्षेत्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी उषा दीदी रतलाम शहर के महापौर भ्राता प्रहलाद जी पटेल,शहर के उधोगपति भ्राता अनोखीलाल जी कटारिया, इंदौर कालानी नगर के ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी सानिध्य में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक अखंड आश्रम के स्वामी देव स्वरूपानंद जी,भाजपा पूर्व महामंत्री भ्राता मनोहर जी पोरवाल,भ्राता हसमुख जी पटेल ,भगवान भाई सर्वानंद, राधावल्लभ खंडेलवाल,वीके शर्मा,यूनुस भाई जी के द्वारा भी दीप प्रज्वलन किया गया।
इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशक आदरणीया ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने बताया कि आज संसार में वर्तमान समय चारों तरफ चिंता, भय ,डिप्रेशन ,अशांति असुरक्षा का वातावरण बनता जा रहा है ऐसे में आज आवश्यकता है स्व का परिचय व परमात्मा का सत्य परिचय आज हम सभी गाते हैं तो त्वमेव मात व पिता अर्थात भगवान हमारा सर्व संबंधी है और जब हम भगवान को अपना साथी बना लेते हैं तब हमें किसी भी प्रकार की चिंता व डर नहीं रहता हम निश्चिंत हो जाते भगवान के साथ से हर कार्य सरल व संभव हो जाता है।

माउंट आबू से पधारे आदरणीय राजयोगी तपस्वी ब्रह्माकुमार सूर्य भाई जी ने बताया की अनुभूति माना गहरा अनुभव यह सिर्फ योग नही राजयोग है जो प्राचीन समय से चलता आ रहा है अनुभूति सभागृह से ऐसा अनुभव करना है कि हम भगवान की शक्तिशाली बच्चे हैं, जब हम उनसे जुड़ेंगे कभी हमें शक्तियां प्राप्त होगी वह आ नहीं सकती हो कि आज बहुत जरूरत है आज इंसान हमें खुशी प्रेम शांति आनंद की कमी होती जा रही है, इसलिए आज हमें ऐसे स्थानों की हमें जरूरत है जहां हमें सच्चा सुख से प्रेम शांति मिल सके आज मनुष्य और कारण नहीं है स्वयं के विचारों से जो कुछ हम दूसरों को देते हैं वही हमें ना मिलता है इसीलिए आज सब को सुख ही देना है।

भिलाई क्ष्रेत्र संचालिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने बताया कि जैसे तीर्थ स्थान होते उनका अपना महत्व होता है ऐसे यह अनुभूति सभागृह साधारण इंसान नहीं है बल्कि तीर्थ स्थान के समान है जिसका नाम ही है अनुभूति सभागृह में ऐसे ऐसे अनुभव होते हैं जिससे हर कोई आत्मनुभूति परमात्म अनुभूति कर अपने जीवन को धन्य बना सकते है।

शहर के महापौर भ्राता प्रहलाद जी पटेल ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि यहां पर आप वो अनुभूति प्राप्त करेंगे जिसे प्राप्त करने के लिए ईश्वर ने आपको इस धरती पर भेजा है, हमारे जीवन काल में उधेड़बुन में इतने परेशान हो जाते हैं जो हमारा सही उद्देश्य हैं जिसके लिए हमारा जन्म हुआ है वह रास्ता हम भूल जाते और धन, वैभव ,मान प्रतिष्ठा परिवार में कमाने में अपना समय व्यतीत कर देते है। ऐसे करते करते हुए हमारे जीवन का अंत हो जाता है जीवन के रहते ही अगर हमें सच्चे आनंद और शांति की प्राप्ति हो यही हमारा परम सौभाग्य होता है जिसके प्राप्ति हमें ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा ही होती है।

उद्योगपति भ्राता अनोखी लाल जी कटारिया द्वारा संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि अनुभूति सभागृह रतलाम के लिए  एक अनूठी  सौगात है जो हम सभी के जीवन में सुख और शांति देगी।

उज्जैन क्षेत्र की संचालिका ब्रहमाकुमारी उषा दीदी ने  सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अनुभूति सभागृह के द्वारा ही सभी आत्माओं को अनेक दिव्य अनुभूतियां होंगी जो विश्व में शांति के बायब्रेशन फैलाएंगी।
कालानी नगर  ,इंदौर सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी द्वारा सभी राजयोग की अनुभूति कराया गया ।
सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी अनिता दीदी द्वारा सभी का स्वागत एवं आभार किया गया।
ब्रह्मा कुमारी सोनाली दीदी द्वारा मंच का कुशल संचालन किया गया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments