विश्व परिवर्तन भवन ब्रहमाकुमारीज धनकवडी पुणे सेवाकेंद्र के 6 वे वर्धापन दिवस पर आदरणीय राजयोगिनी उषा दीदी की पावन सानिध्य में संपन्न हुआ

पुणे धनकवडी, महाराष्ट्र। विधायक भ्राता अण्णा तापकीर, कार्पोरेटर, पुणे शहर भाजपा सरचिटणीस वर्षाताई तापकीर , मीरा सोसायटी सहसंचालक उषा दीदी, बी के सुलभा दीदी संचालिका धनकवडी सेवा केंद्र , बी के प्रदीप भाई शांतिवन, पुणे जगदंबा भवन और मीरा सोसायटी सेवाकेंद्र की टीचर बहने तथा सभी भाई बहनो के उपस्थिति में मनाया गया। वर्धापनदिन 30 साल से एरिया में हो रही नशामुक्ति , वृक्षारोपण, युथ प्रोग्राम, जेष्ठ नागरिक संघ प्रोग्राम, रक्तदान शिबीर, हेल्य चेकिंग शिबीर जैसी सेवाओं की विधायक भ्राता तापकीर जी ने प्रशंसा करते कहा की इन सब सेवाओं का मै पहले से साक्षिदार रहा हूँ। इस बीज को कल्पवृक्ष होते मैंने देखा है यह मन शांती दिलाने वाला सच्चा आध्यात्मिक स्थान है जो बाबा का गुरुस्थान है हमारा मार्ग प्रदर्शन करता रहता है। आने वाली युवा पिढी बच्चे जो मोबाईल जैसे व्यसनों मै फस चुके है उनको उससे मुक्त करने के लिए अच्छे संस्कार यहाँ से मिलते है इसका लाभ सभी को होता है । आदरणीय उषा दीदी के श्रेष्ठ विचार सुनने का भाग्य हमें मिला इसका फायदा सभी को होगा, मन जीतने से जगत जीत जाता है और यहाँ वह ज्ञान प्राप्त होता है।

कॉर्पोरेटर वर्षा ताई ने कहा हमारा एक रूहानी कनेक्शन है, मैं इस परिवार का ही हिस्सा हूँ और हर तरह से विद्यालय के कार्य के लिये सहयोगी रहूंगी।

आदरणीय उषा दीदी ने दिव्य वाणी से ज्ञान से सबको संपन्न किया और शुभ बधाईया प्रदान की, पवित्रता के सत्यता, रॉयल्टी, ईमानदारी , वफादारी, दिव्यता, कई आयाम दादियो के जीवन अनुभव से , जैसे जानकी दादी – सत्यता सफाई , गुलजार दादी – युक्तियुक्त , मम्मा की रॉयल चलन का उदाहरण देकर कैसे हम मन बुद्धी clean clear रखते पवित्रता की रॉयल्टी धारण करे ,यह प्रेरणा दी।
कु शिवाज्ञा के गाए हुए ज्योति कलश छलके गीत से सभी मंत्रमुग्ध हुए, तनु जा मेरे घर राम आए है और अनुष्का ने मुझे ऐसा मिला मोती डांस द्वारा सबका मन मोह लिया। बी के सुलभा दीदी सेवाकेंद्र संचालिका ने सबका स्वागत करते पुरे साल का सेवा समाचार सुनाया और भविष्य में करने वाली सेवाओं का शुभ संकल्प सुनाया।
सभी महान विभूतियों का सम्मान किया गया, दीप प्रज्वलन किया गया केक कटिंग सौगात ब्रह्मभोजन सभी ने स्वीकार किया. बीके आरती ने सूत्र संचालन किया।




