अलीराजपुर: ब्रह्माकुमारी विद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से हुआ

0
231

डर से बड़ा वायरस हिम्मत से बड़ी वैक्सीन नहीं होती है-  ब्रह्माकुमारी माधुरी बहन

शिक्षा व अध्यात्म से समाज में डर व भय खत्म  हुआ है- ब्रह्मा कुमार नारायण भाई 

अलीराजपुर, मध्य प्रदेश। दुनिया में चाहे तुम्हारे साथ कुछ भी हो जाए.., कितनी भी बड़ी परिस्थितियां आ जाए …लेकिन मुस्कुराना और उम्मीद कभी मत छोड़ना।क्योंकि डर से बड़ा कोई “वायरस” नहीं होता, और हिम्मत से बड़ी कोई “वैक्सीन” नहीं‌ होती ..है।

           इसलिए कहते हैं हिम्मत ए मर्दा – मददे खुदा….। अर्थात जो हिम्मत रखते हैं..परमपिता परमात्मा उनकी मदद आवश्य करते हैं। यह विचार ब्रह्माकुमारी माधुरी बहन ने दीपा की चौकी पर स्थित ब्रह्माकुमारी सभागृह में ब्रह्माकुमारीज के वार्षिक उत्सव के अवसर पर अपने उद्बोधन में नगर वासियों को बताया कि जब मैं यहां आई थी तब इस शहर में शाम 6:00 बजे के बाद कोई भी घर से बाहर नहीं निकलते थे । डर व भय का माहौल था । आज शहर में डर भय का आतंक खत्म हो गया ,यह सब शिक्षा और अध्यात्म से ही संभव हुआ है। आज निर्भयता के साथ रात को भी आवागमन कर सकते हैं । इस अवसर पर जिला न्यायाधीश दिनेश जी देवड़ा ने उद्बोधन में बताया की ब्रह्माकुमारी विद्यालय दिन प्रतिदिन अपनी ऊंचाइयों की ओर बढ़ रही है यहां  स्थापना से लेकर अभी तक समाज में काफी परिवर्तन आया है। शराब ,व्यसन आदि से छुटकारा इन्हीं के शिक्षाओं से मिला है । आज मानव निर्व्यसनी जीवन जी रहा है, इसके लिए  बहुत-बहुत बधाई । इंदौर से पधारे ब्रह्माकुमार नारायण भाई ने बताया की कि नारी अब अबला नहीं रही है नारी आध्यात्मिक के क्षेत्र में आने से हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर ऊंचाइयों की बुलंदियां छू रही है । नारी के द्वारा विश्व परिवर्तन का महान कार्य इस धरा पर हो रहा है, यह नारी के शक्तिशाली का प्रतीक है। सेवा का कार्य महिला  अच्छे ढंग से कर सकती है, इसीलिए परमात्मा ने विश्व कल्याण की जिम्मेदारी इन माता बहनों के सिर पर रखी है और आज यह प्रैक्टिकल अनेक परिवारों को पवित्र योगी बनो का संदेश दे रही है। ब्रह्माकुमारी प्रतिभा बहन ने बताया परमपिता परमात्मा को हमेशा साथ रखकर चलिए, अर्थात उनसे योग लगाइए। तो जीवन में सच्चे सुख- शान्ति का अनुभव होगा औऱ हर कदम में सफलता प्राप्त होती रहेगी। कार्यक्रम  के प्रारंभ में ब्रह्मा कुमार अर्जुन भाई ने स्वागत गीत  पेश किया । सोंडवा से पधारी कुमारी सानिया ने स्वागत नृत्य से सभी का स्वागत किया । इस कार्यक्रम में श्रीमती कविता देवड़ा , पिंटू सेठ , अरुण गहलोत, हल सिंह तोमर ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम के अंत में वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में केक काटी गई सभी का मुंह मीठा कराया गया और सभी ने एक दो को बधाइयां दी। इस कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य नागरिक डॉक्टर कन्हैयालाल, मदन पोरवाल अजय सोमानी व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें