छतरपुर: स्वर्णिम समाज, गरिमामय संस्कृति पूर्ण समाज की स्थापना में सर्वाधिक महत्व नैतिक मूल्यों का है – बीके शैलजा

0
154

लवकुश नगर द्वारा आरएसएस एवं बजरंग दल के भाइयों के लिए आयोजित कार्यक्रम

छतरपुर,मध्य प्रदेश। यही भारत देवभूमि स्वर्णिम भारत विश्व गुरु भारत कहलाता था जिसमें हर भारतवासी देवता कहलाते थे लेकिन क्या कोई आज अपने को देवता कहला सकते हैं?  नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण आज भी हम देवी देवताओं की महिमा में गाते हैं संपूर्ण निर्विकारी, मर्यादा पुरुषोत्तम और हम सभी चाहते भी हैं कि एक ऐसा समाज हो ,जहां पर, एक धर्म ,एक भाषा एक राष्ट्र हो। हम ऐसे ही समाज की कल्पना करते हैं और उसके लिए हम सभी को एक ही संकल्प में स्थित होना होगा, क्योंकि जैसा संकल्प, वैसी सृष्टि। समय की मांग है परिवर्तन, तो परिवर्तन की शुरुआत पहले स्वयं से करनी है, क्योंकि हमारे जीवन में जब नैतिक मूल्यों का समावेश होगा, तभी हम एक सभ्य समाज, सुंदर राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं ।

उक्त उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय लवकुशनगर द्वारा समाज सेवा प्रभाग के अंतर्गत सकारात्मक परिवर्तन वर्ष के अंतर्गत समाज सेवा के नए आयाम विषय पर आयोजित कार्यक्रम में, छतरपुर से पधारी बीके शैलजा बहन जी ने व्यक्त किए। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ संचालक भ्राता डॉ नारायण सिंह जी, नगर संघ संचालक माननीय मनोज चतुर्वेदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी कार्यकर्ताओं सहित बजरंग दल के जिला मंत्री भ्राता योगेंद्र सिंह जी ,एवं गौ सेवा समिति के अध्यक्ष शिवपूजन अवस्थी,जन परिषद अभियान के अध्यक्ष भ्राता अनिल निगम जी सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक रहे मौजूद, कार्यक्रम की शुरुआत में ,लवकुशनगर सेवा केंद्र प्रभारी बीके सुलेखा बहन उषा बहन ने आए हुए ,अतिथियों का तिलक ,बैज , उपर्णा उड़ा कर सभी का सम्मान किया, कार्यक्रम के अंत में छतरपुर से पधारी बीके कल्पना ने सभी को मेडिटेशन का अभ्यास कराया । तत्पश्चात लवकुश नगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुलेखा ने सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात, प्रसाद भेंट स्वरूप प्रदान किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें