शिरुर: सुप्रसिध्द माणिकचंद ग्रुप के प्रमुख प्रकाश जी धारीवाल को ब्रह्माकुमारीज ने 1313 गुलाब के फूलों के गुलदस्ते से किया सम्मानित

0
878

शिरुर-महाराष्ट्र: ब्रह्मा कुमारीज़ सेवा केंद्र के वर्धापन दिवस के अवसर पर सेवा केंद्र प्रभारी बी के अर्चना बहन ने पुणे के सुप्रसिध्द माणिकचंद ग्रुप के प्रमुख  प्रकाश जी धारीवाल से उनके पुणे के कॉर्पोरेट ऑफिस में मुलाकात करके संस्था के गतिविधियों से अवगत कराया तथा उन्हें ईश्वरीय सौगात दी तथा संस्था के मुख्यालय माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया. शिरुर सेवा केंद्र के निर्माण में प्रकाश जी धारीवाल का विशेष सहयोग रहा है. 

इस अवसर पर उद्योजक प्रकाश जी धारीवाल को बी के डॉ दीपक हरके और बी के अर्चना बहन ने 1313 गुलाब के फूलों के गुलदस्ते से सम्मानित किया गया.  इस अवसर पर बी के शकुंतला, बी के पूजा, बी के गणेश भाई उपस्थित थे. 

इस गुलदस्ते को India Star World Records में शामिल किया गया है. 

 इस गुलदस्ते को बी के डॉ दीपक हरके की संकल्पना से शुभ फ्लॉवर के सचिन भुतारे ने बनाया. यह बी के डॉ दीपक हरके का 178 वाँ World Records है. 

इस अवसर पर उद्योजक प्रकाश जी धारीवाल को बी के अर्चना ने राखी बांधी तथा उनके परिवार के सदस्यों को भी राखी बांधी.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें